"प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना''' (PMKVY) का[[भारत मुख्‍यसरकार]] उद्देश्‍यकी देशएक मेंयोजना सभीहै युवाजिसे वर्गजुलाई को2015 संगठितमें करकेशुरू उनकेकिया कौशलगया को निखार कर उनकी योग्‍तानुसार रोजगार देना है।था। इस योजना के अंतर्गततहत पहले2020 वर्षतक मेंएक 24 लाखकरोड़ युवाओं को शामिलप्रशिक्षण किया जाएगा। इसके बाद 2022 तक यह संख्‍या 40.2 करोड़ ले(ट्रेनिंग) जानेदेने की योजना है।बनाई इसकेगई अलावाथी। इस योजना सेका लोगउद्देश्य अधिकऐसे सेलोगों अधिकको जुड़रोजगार सकें,मुहैया इसकेकराना लिएहै युवाओंजो कोकम [[ऋण]]पढ़े-लिखे प्राप्‍तहैं करनेया कीबीच में स्कूल भीछोड़ सुविधादेते है।हैं।
 
इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह प्रमाणपत्र पूरे देश में मान्य होता है।
 
का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्‍तानुसार रोजगार देना है। इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में 24 लाख युवाओं को शामिल किया जाएगा। इसके बाद 2022 तक यह संख्‍या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना है। इसके अलावा इस योजना से लोग अधिक से अधिक जुड़ सकें, इसके लिए युवाओं को [[ऋण]] प्राप्‍त करने की भी सुविधा है।
 
इस काम के लिए और लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनियों को इस कार्य के लिए अपने साथ जोड़ रखा है। यह मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। इस योजना के तहत मोबाइल कंपनियां योजना से जुड़े लोगों को मैसेज करके एक फ्री ट्रोल नंबर देंगी जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होता है। मिस कॉल के तुरंत बाद आपके पास एक नंबर से फोन आएगा जिसके बाद आप आईवीआर सुविधा से जुड़ जाएंगे। इसके बाद कैंडिंडेट को अपनी जानकारी निर्देशानुसार भेजनी होगी। आपके द्वारा भेजी गई जानकारी कौशल विकास योजना के सिस्‍टम में सुरक्षित रख ली जाएगी। यह जानकारी मिलने के बाद आवेदनकर्ता को उसी के क्षेत्र में यानी कि उसके निवास स्‍थान के आस-पास ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा।