"२८ जून": अवतरणों में अंतर

छो Manojmzp (Talk) के संपादनों को हटाकर 2405:205:A021:56F5:0:0:258D:80A0 के आखिरी अवतरण को...
छो 2018 को उत्‍तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मगहर में संत कबीर दास की पांच सौवीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दो दिवसीय कबीर महोत्‍सव का शुभारंभ किया साथ ही संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखी।
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 8:
** हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर जिले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और १00 से अधिक घायल हो गए।
** तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने 12 आतंकियों के दो समूहों ने लाहौर के गढ़ी साहू और मॉडल टाउन इलाके में स्थित अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय की दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलियों और ग्रेनेड से हमला किया जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई। इन बाद में इन आतंकवादियों को पुलिसने मार गिराया।
** 2018 को उत्‍तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मगहर में संत कबीर दास की पांच सौवीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दो दिवसीय कबीर महोत्‍सव का शुभारंभ किया साथ ही संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखी।
 
जन्म - पॉल ब्रुका
"https://hi.wikipedia.org/wiki/२८_जून" से प्राप्त