"झालावाड़": अवतरणों में अंतर

छो 2405:205:128C:2DD0:0:0:2A0B:28B1 (Talk) के संपादनों को हटाकर Raju Jangid के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 97:
== सन्दर्भ ==
{{reflist}}
💐💐 कामखेड़ा बालाजी मंदिर💐💐💐
 
आज में ऐसे स्थानके बारे में बात करूंगा जो कुछ सालों में अपनी एक नई पहचान बना चुका है,यह स्थान झालावाड़ जिले के मनोहरथाना तह. के कामखेडा गांव में हनुमान जी का मंदिर है जो बहुत साल पुराना हैं परंतु कुछ सालों पहले ही इस मंदिर का चमत्कार देखने को मिला है ,अब इस मंदिर में लाखों लोग मनोकामना लेकर आते है और उनकी मनोकामना पूरी होती हैं, हालाकि इस मंदिर के बारे में कुछ क्षेत्र ही हैं जो जानते है,यहाँ सबसे ज्यादा म.प.के लोग आते है ,यहां हर मंगल और शानिवार को मेला लगता है लेकिन साल में न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा पब्लिक आती है तथा सावन और माह के महीने में लोगो का जमाबड़ा लगा रहता हैं।
इस पावन मंदिर के सामने नया भव्य मंदिर बन रहा जो लगभग 2009 से बन रहा है यह मंदिर 2019 तक बन जायेगा। इस मंदिर का नाम 💐श्री राम जानकी मंदिर 💐 हैं। इस मंदिर की लागत लगभग 50 करोड़ होगी जिसका पूरा खर्च दान पात्र से होगा इसमे सिर्फ़ जनता का योगदान होगा न की किसी नेता का।
यहा की देख रेख के लिए एक ''सार्वजनिक ट्रस्ट संस्थान'' खोल रखा हैं जो यहाँ का कार्य भार देखता हैं,इस ट्रस्ट में कई कर्मचारी काम करते हैं।
यहा एक विशाल धर्मशाला और भोजनालय की व्यवस्ता हैं जो ट्रस्ट की और से संचालित हैं।
इस पावन स्थान पर कई सुन्दर दुकाने भी हे जो मन को लुभाती हैं।
 
यह थोड़ी सी जानकारी थी जो मेरे पास थी मुझे आसा हे की इसे बहु लोग पड़ेगे और इस स्थान पर आने को उत्साहित होंगे।
 
Write on rajesh meena from kamkhera.
 
== बाहरी कड़ियाँ ==