"मैंने प्यार किया": अवतरणों में अंतर

छो हिंदुस्थान वासी ने मैंने प्यार किया से पुनर्निर्देश हटाकर मैंने प्यार किया (1989 फ़िल्म) को उसपर स्थानांतरित किया: अनावश्यक वर्ष हटाया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 23:
करन ([[आलोक नाथ]]) अपनी इकलौती बेटी सुमन ([[भाग्यश्री]]) के साथ ग्रामीण इलाके में रहता है। वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे कमाने दुबई जाने की सोचता है। वह अपनी बेटी को अपने दोस्त किशन ([[राजीव वर्मा]]) के घर छोड़ देता है। सुमन और किशन के बेटे प्रेम ([[सलमान खान]]) की दोस्ती हो जाती है।
 
सुमन को प्रेम एक पाऋतीपार्टी में ले जाता है, जिसे सीमा (परवीन दस्तूर) द्वारा आयोजित किया गया है। वहाँ किशन के व्यापार के साथी रंजीत ([[अजीत वाच्छानी]]) का बेटा जीवन ([[मोहनीश बहल]]) सुमन और प्रेम के दोस्ती को गलत बोलता है। सुमन वहाँ से चले जाती है। उसके बाद दोनों को पता लगता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं। कौशल्या ([[रीमा लागू]]) को उन दोनों के प्यार के बारे में पता चलता है और वो उसे बहू के रूप में मान भी लेती है, लेकिन किशन इससे खुश नहीं होता और सुमन को घर से जाने के लिए कहता है। इसी दौरान दुबई से लौट कर करन वहाँ आता है। उसे जब इस बात का पता चलता है तो उसका किशन से झगड़ा हो जाता है। इसके बाद वो सुमन को लेकर अपने गाँव लौट जाता है।
 
प्रेम को अलग होना ठीक नहीं लगता है और वो भी सुमन के गाँव चले जाता है। करन जो किशन के ऊपर क्रोधित रहता है, वो कहता है कि यदि वो खुद पैसे कमा कर दिखा सकता है तो ही वो उसकी शादी सुमन से कराएगा। इसके बाद प्रेम पास की खदान में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है और मजदूरी भी करता है।