"मोहम्मद रफ़ी": अवतरणों में अंतर

छो bad link repair AWB के साथ
done
पंक्ति 59:
== गीतों की संख्या ==
रफ़ी ने अपने जीवन में कुल कितने गाने गाए इस पर कुछ विवाद है। 1970 के दशक में [[गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स]] ने लिखा कि सबसे अधिक गाने रिकार्ड करने का श्रेय लता मंगेशकर को प्राप्त है, जिन्होंने कुल 25,000 गाने रिकार्ड किये हैं। रफ़ी ने इसका खण्डन करते हुए गिनीज़ बुक को एक चिट्ठी लिखी। इसके बाद के संस्करणों में गिनीज़ बुक ने दोनों गायकों के दावे साथ-साथ प्रदर्शित किये और मुहम्मद रफ़ी को 1944 और 1980 के बीच 28,000 गाने रिकार्ड करने का श्रेय दिया।<ref name="redifffair">{{cite web | url=http://specials.rediff.com/movies/2006/aug/23sld1.htm | title = How fair were they to Mohammed Rafi? | accessmonthday = [[7 अप्रैल]] | accessyear = [[2007]] | format = एच.टी.एम.एल. | author = Raju Bharatan}}</ref> इसके बाद हुई खोज में विश्वास नेरुरकर ने पाया कि लता ने वास्तव में 1989 तक केवल 5,044 गाने गाए थे।<ref name="tribune">{{cite web | title = Songs of Lata and Rafi | url = http://www.tribuneindia.com/2003/20030801/mailbag.htm | accessmonthday = [[7 अप्रैल]] | accessyear = [[2007]] | format = एच.टी.एम.एल. | author = Sunrendra Miglani }}</ref> अन्य शोधकर्ताओं ने भी इस तथ्य को सही माना है। इसके अतिरिक्त राजू भारतन ने पाया कि 1948 और 1987 के बीच केवल 35,000 हिन्दी गाने रिकार्ड हुए।<ref name="worldmusic">{{cite book | title = World Music: The Rough Guide | authorlast = Broughton | authorfirst = Simon | page = 106 | url = http://books.google.com/books?id=QzX8THIgRjUC&pg=RA1-PA106&lpg=RA1-PA106&dq=mohammed+rafi+guinness&source=web&ots=fcQJz1CjsZ&sig=nBs-SsLSF_TFqdSCffDMGSpKraE#PRA1-PA106,M1 }}</ref> ऐसे में रफ़ी ने 28,000 गाने गाए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन कुछ स्रोत अब भी इस संख्या को उद्धृत करते हैं।<ref name = bbcbhula /> इस शोध के बाद 1992 में गिनीज़ बुक ने गायन का उपरोक्त रिकार्ड बुक से निकाल दिया।<ref name = tribune />
 
सन 1931 में जब पहली बोलती फ़िल्म “आलमआरा” बनी। तब से पार्श्वगायन की शुरुआत हुई। अब तक लाखों गीत पूरे भारतवर्ष में रिकार्ड हुए हैं। यहाँ कुछ हिंदी गायकों को तालिका दी जा रही है।
 
______________________________________________________________________________
 
गायक / गायिका—————————गाये गए गीतों की संख्या
 
______________________________________________________________________________
 
रफ़ी (१९२४-१९८०———————फ़िल्मी गीत (4,525) और ग़ैर फ़िल्मी गीतों की संख्या (400) हैं।
 
लता (जीवित)——————————फ़िल्मी गीत (5,080) और ग़ैर फ़िल्मी गीत (डेढ हज़ार) हैं।
 
मुकेश (१९२३-१९७६)——————फ़िल्मी गीत (1,000) हैं।
 
किशोर (१९२९-१९८७)—————फ़िल्मी गीत (2,900) हैं।
 
आशा भोसले (जीवित)——————इनके सबसे अधिक फ़िल्मी-ग़ैर फ़िल्मी मिलाकर 10,000 गीत हैं।
 
_____________________________________________________________________________
 
<nowiki>*</nowiki>ये आँकड़े विभिन्न गीत कोशों और संकलनों से जुटाए गए हैं। गीतों की संख्या में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है। लेकिन ये अनुमान 99 प्रतिशत सही हैं।
 
_____________________________________________________________________________
 
रफ़ी ने अपने जीवन में कुल कितने गाने गाए इस पर भले ही उनके चाहने वालों के मध्य कुछ भ्रांतियाँ और विवाद हैं, मगर वह सर्वश्रेष्ठ हिन्दी पार्श्व गायक थे, इसमें सभी एकमत हैं। हिंदी फिल्मों के स्वर्णिम युग में गीत-संगीत के क्षेत्र में कड़ा मुकाबला था। अच्छा काम करने के बावजूद गायक/गीतकार और संगीतकार पुरस्कार प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे। फिर भी रफ़ी साहब ने अनेकों सम्मान जीते।
 
== पुरस्कार एवं सम्मान ==