"महाप्रलय": अवतरणों में अंतर

नया पेज बनाया
टैग: large unwikified new article यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
(कोई अंतर नहीं)

12:23, 3 अगस्त 2018 का अवतरण

महाप्रलय एक ऐसा बिषय है जिस पर लिखने के लिय कोई सन्दर्भ प्रस्तुत करना कठिन है लेकिन पौराणिक ग्रंथों और कुछ प्रमाणिक साक्ष्यों के आधार पर इस पर काफ़ी कुछ लिखा जा सकता है हिंदू धर्म ग्रंथों कि कहानियों और काल गणना के आधार पर महाप्रलय 34580 साल पूर्व आयी थी ! यह वर्ष ज्ञात करना कठिन नही है लेकिन शास्त्रों में काल गणना कुछ लोगों ने इतनी पेचीदा बना रखी है कि इस 34580 पर संशय होता है । सतयुग त्रेता द्वापर तीन बीते युगों का समय 33लाख साल बताया गया है । लेकिन विष्णु अवतार ,ब्रह्ममा जी का जन्म ,शिव अवतार और त्रिदेव युगों को आधार माना जाय तो ऊपर लिखी तिथि बिलकुल सटीक बैठती है । त्रिदेव युगों में सबसे पहला युग विष्णु भगवान का था जो बीत चुका है इसकी अवधि थी 12 हजार साल अगला युग भगवान शंकर का था इसकी अवधि भी 12 हजार साल थी यह युग भी बीत चुका है अब तीसरा युग ब्रह्ममा जी का है जो चल रहा है ब्रह्ममा जी के युग के भी 10579 वर्ष बीत चुके है ।

इन तीनों युगों का योग 36हजार साल है याने चार युग भी इसी अवधि में समाहित है इस हिसाब से एक युग 9हजार साल का है तीन युग बीतने का मतलब 27हजार साल बीत चुके है कलियुग महाभारत युध ख़त्म होते हि शुरू हो गया था । महाभारत आज़ से 7579 वर्ष पूर्व हुआ था । इन सबका योग 34579बैठता है