"अद्वैत आश्रम": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति 3:
 
'''अद्वैत आश्रम''' [[रामकृष्ण मिशन|रामकृष्ण मठ]] की एक शाखा आश्रम और प्रकाशन विभाग हे जो [[भारत]] के [[उत्तराखण्ड]] राज्य के चम्पावत जिले में [[मायावती]] नामक स्थान पर स्थित है।
यह स्थान समुद्र तट से ६४०० फीट ऊंचाई पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से ८८ किमी तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन से १६७ किमी दूर चम्पावत जिले के अंतर्गत लोहाघाट नामक स्थान से उत्तर पश्चिम जंगल में ९ किमी पर है, देवदार, चीड़, बांज व बुरांश की सघन वनराजि के बीच अदभुत नैसर्गिक सौन्दर्य के मध्य मणि के समान यह आश्रम आगंतुकों को निर्मल शान्ति प्रदान करता है। '''यह आश्रम रामकृष्ण मिशन के पुस्तकोअंग्रेजी और हिन्दी पुस्तकों का एक प्रमुख प्रकाशक हैहैं । और प्रकाशन विभाग का कार्यालय कोलकाता मेमें स्थित हॅहैं''' ।
 
[[स्वामी विवेकानन्द]] की प्रेरणा से उनके संन्यासी शिष्य स्वामी स्वरूपानंद और अंग्रेज शिष्य कैप्टन जे एच सेवियर और उनकी पत्नी श्रीमती सी ई सेवियर ने मिलकर १९ मार्च १८९९ में इसकी स्थापना की थी। सन् १९०१ में कैप्टन जे एच सेवियर के देहांत का समाचार जानकर स्वामी विवेकानंद श्रीमती सेवियर को सांत्वना देने के निमित्त मायावती आये थे। तब वे इस आश्रम में ३ से १८ जनवरी तक रहे। कैप्टेन की मृत्यु के पंद्रह वर्ष बाद तक श्रीमती सेवियर आश्रम में सेवाकार्य करती रहीं।