छो 14.139.244.242 (Talk) के संपादनों को हटाकर NehalDaveND के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
→‎बिने का एक कारक सिद्धान्त (Uni-factor Theory): अल्फ़्रेड बिने ने 1904 में नहीं अपितु 1911 में ये सिद्धान्त दिया था। स्पियरमैन ने 1904 में द्विकारक सिद्धान्त दिया था।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 53:
 
=== बिने का एक कारक सिद्धान्त (Uni-factor Theory)===
इस सिद्धान्त का प्रतिपादन फ्रांस के मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने (Alfred Binet) ने 19051911 में किया तथा अमेरिका के मनोवैज्ञानिक टर्मन तथा जर्मनी के मनोवैज्ञानिक एंबिगास ने इसका समर्थन किया। इस सिद्धान्त के अनुसार ''बुद्धि वह शक्ति है जो समस्त मानसिक कार्यों को प्रभावित करती है।'' इस सिद्धान्त के अनुयाइयों ने बुद्धि को समस्त मानसिक कार्यों को प्रभावित करने वाली एक शक्ति के रूप में माना है। उन्होंने यह भी माना है कि बुद्धि समग्र रूप वाली होती है और व्यक्ति को एक विशेष कार्य करने में अग्रसित करती है। यह एक एकत्व का खंड है जिसका विभाजन नहीं किया जा सकता है। इस सिद्धान्त के अनुसार यदि व्यक्ति किसी एक विशेष क्षेत्र में निपुण है तो वह अन्य क्षेत्रों में भी निपुण रहेगा। इसी एक कारकीय सिद्धान्त को ध्यान में रखते हुए बिने ने बुद्धि को व्याख्या-निर्णय की योग्यता माना है। टर्मन ने इसे विचार करने की योग्यता माना है तथा स्टर्न ने इसे नवीन परिस्थितियों के साथ समायोजन करने की योग्यता के रूप में माना है।
 
=== द्वितत्व सिद्धान्त (Bi-factor Theory)===