"सखी संप्रदाय": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''सखी संप्रदाय''', निम्बार्क मत की एक शाखा है ज...
 
लेख विस्तार किया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 3:
स्वामी हरिदास जी के द्वारा निकुंजोपासना के रूप में श्यामा-कुंजबिहारी की उपासना-सेवा की पद्धति विकसित हुई, यह बड़ी विलक्षण है। निकुंजोपासना में जो सखी-भाव है, वह [[गोपी]]-भाव नहीं है। निकुंज-उपासक प्रभु से अपने लिए कुछ भी नहीं चाहता, बल्कि उसके समस्त कार्य अपने आराध्य को सुख प्रदान करने हेतु होते हैं। श्री निकुंजविहारी की प्रसन्नता और संतुष्टि उसके लिए सर्वोपरि होती है।
 
यह संप्रदाय "जिन भेषा मोरे ठाकुर रीझे सो ही भेष धरूंगी " के आधार पर अपना समस्त जीवन "राधा-कृष्ण सरकार" को निछावर कर देती है। सखी संप्रदाय के साधु अपने को "सोलह सिंगार" नख से लेकर चोटी तक अलंकृत करते हैं। सखी संप्रदाय के साधुओं में तिलक लगाने का अलग ही रीति है। सखी संप्रदाय के साधु अपने को सखी के रूप में मानते हैं, यहाँ तक कि रजस्वला के प्रतीक के रूप में स्वयं को तीन दिवस तक अशुद्ध मानते हैं। सखी सम्प्रदाय की विशेषता है, कि आत्म समर्पण द्वारा युगल सरकार का कृपा पात्र बन सकता है । यम नियम इत्यादि की महत्ता नहीं है ।
 
[[श्रेणी:हिन्दू सम्रदाय]]