"पत्रकार": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
YiFeiBot द्वारा सम्पादित संस्करण 3741019 पर पूर्ववत किया: उपयुक्त संपादन नहीं। (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 2:
'''पत्रकार''' उस व्यक्ति को कहते हैं जो समसामयिक घटनाओं, लोगों, एवं मुद्दों आदि पर सूचना एकत्र करता है एवं जनता में उसे विभिन्न माध्यमों की मदद से फैलाता है। इस व्यवसाय या कार्य को [[पत्रकारिता]] कहते हैं।
 
संवाददाता एक प्रकार के पत्रकार हैं। स्तम्भकार (कॉलमिस्ट) भी पत्रकार हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सम्पादक, फोटोग्राफर एवं पृष्ठ डिजाइनर आदि भी पत्रकार ही हैं।
–---------------------------------
पत्रकार(श्वान)
पत्रकारिता में पत्रकार का अभिप्राय खबरों या
घटनाओं के संकलन और प्रसार के साथ उसके निष्पादन में योगदान को माना जा सकता है वो घटनाएं जीवंत पूर्व घटित आभासी घटनाओं के विश्लेषण तार्किक आकंलन समसामयिक घटनाओं का पूर्वानुमान भी कही जा सकती है।निष्पक्ष निडर नियोजित निष्कंलक निर्विरोध नितिसम्यक प्रकृति का दोहन करने वाला चाटुकार होता है।इसकी समालोचक प्रकृति मतभिन्नता को बहुआयामी विश्लेषणों के साथ आलोचनात्मक प्रवृत्ति में प्रस्तुतिकरण ही पत्रकारिता है।पत्रों को खबरों का आकार देना ये स्याही मुद्रण पत्रकारिता है जबकि बहुआयामी वर्तमान परिदृश्यक चित्रण सीधा संवाद तकनीकी प्रसारण पत्रकारिता कही जा सकती है।इसका शुद्ध हिन्दी रूपांतरण श्वान वर्ग भी माना जा सकता है।
 
पत्रकार एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो समाज की बुराइयों को आइना दिखाता है तथा समाज की अच्छाइयों को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित कर सबके सामने उजागर करता है। पत्रकार समाज के बीच में रहकर समाज की बात सुनकर और फिर अपने विचारों में प्रकट कर सभी के सामने लाता है। पत्रकार का कोई धर्म नहीं होता, पत्रकार का धर्म पत्रकारिता होता है। पत्रकार की कलम सच्चाई लिखने में कभी नहीं कापनी चाहिए चाहे उसका अंजाम कुछ भी हो और जिसके विरुद्ध पत्रकार कुछ लिख रहा है उसके लिए पत्रकार के पास एक ठोस सबूत होना चाहिए और फिर वह निष्पक्ष उसके बारे में लिख सकता है।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [http://spj.org Society of Professional Journalists]