"बुद्धि": अवतरणों में अंतर

छो Prakhar Shubham (Talk) के संपादनों को हटाकर 42.111.27.248 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
वापिस स्थापित किया
पंक्ति 106:
* उत्पाद (Prouducts)
कारक विश्लेषण (Factor Analysis) से बुद्धि की ये तीनों विमाएं पर्याप्त रूप से भिन्न है।
 
=== बहुबुद्धि सिद्धान्त ===
 
इन सबके अलावा बुद्धि का एक सिद्धान्त है जिसे 'हॉवर्ड गार्डनर' ने प्रतिपादित किया, इसे बहुबुद्धि सिद्धान्त कहा जाता है। इसके अनुसार हर इंसान मे अलग प्रकार की बुद्धि होती है,जैसे कोई संगीत मे पारंगत हो सकता है तो कोई अभिनय मे तो कोई लेखन मे,कोई तार्किक क्षमता मे आदि। इन्होंने बुद्धि के इस सिद्धान्त को समझाने के लिए इसे आठ क्षेत्रों मे विभाजित किया है जो इस प्रकार हैं-
1-भाषागत
2-तार्किक-गणितीय
3-देशिक
4-संगीतात्मक
5-शारीरिक-गतिसंवेदी
6-अंतर्वैयक्तिक
7-अन्तः व्यक्ति
8-प्रकृतिवादी
 
गार्डनर ने अपनी पुस्तक "फ्रेम्स ऑफ माइंड: द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंस" मे इसे काफी अच्छे से विस्तारपूर्वक बताया है।
 
== सन्दर्भ ==