"दिल से": अवतरणों में अंतर

वर्तनी-परिवर्तन से सही विकिलिंक।
No edit summary
पंक्ति 20:
'''दिल से''' १९९८ में बनी रोमांटिक-थ्रिलर हिन्दी फ़िल्म है, जो आतंकवाद और उत्तर-पूर्वी राज्यों के तनावों पर आधारित है । फ़िल्म का निर्देशन [[मणिरत्नम]] ने किया है, वहीं निर्माता में रामगोपाल वर्मा तथा [[शेखर कपूर]] ने योगदान दिया है ।
इसे [[तमिल]] में ''उइरे'' तथा [[तेलगू]] में ''प्रेमा तू'' नाम से भी रिलीज़ किया गया था। इसके मुख्य कलाकार [[शाहरुख खान]], [[मनीषा कोइराला]] तथा नवोदित अभिनेत्री [[प्रीति जिंटा]] थे। फ़िल्म की पटकथा [[मणिरत्नम]] ने [[तिग्मांशु धुलियाधूलिया]] के साथ लिखी तथा इस फिल्म का संगीत [[ए आर रहमान]] ने दिया है तथा गीत को [[गुलज़ार]] ने कलमबद्ध किया है ।
यह रोचक संयोग है कि मणिरत्नम की पिछली आतंकवाद विषय पर बनी [[रोजा]] और [[बॉम्बे (फ़िल्म)|बाॅम्बे]] के बाद यह उनकी तीसरी प्रस्तुति है ।
फ़िल्म को दो [[राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार]] तथा छह [[फिल्मफेयर पुरस्कार]] से नवाजा गया । संगीतकार ए आर रहमान को इसके लिए उस साल का [[फिल्मफेयर पुरस्कार]] भी प्राप्त हुआ था ।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/दिल_से" से प्राप्त