"मीडियाविकि वार्ता:Sidebar": अवतरणों में अंतर

→‎प्रस्तावित बदलाव (25 सितंबर 2018): सिद्धार्थ जी को उत्तर
पंक्ति 31:
कृपया इन प्रस्तावों पर अपने विचार रखें अथवा साइडबार को और बेहतर (हलका और उपयोगी) बनाने के लिए विचार व्यक्त करें। धन्यवाद। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 13:50, 25 सितंबर 2018 (UTC)
:* प्रथम तीन बिन्दुओं पर पूर्ण समर्थन। चतुर्थ बिन्दु, रुझान के बारे में पुनर्विचार कर सकते हैं।[[User:आशीष भटनागर|<span style="text-shadow:#EE82EE 3px 3px 2px;"><font color="#0000FF"><b>आशीष भटनागर</b></font></span>]]<sup>[[User talk:आशीष भटनागर|<font color="#FF007F">वार्ता</font>]]</sup> 02:42, 26 सितंबर 2018 (UTC)
:::{{ping|आशीष भटनागर}} जी धन्यवाद। दरअसल यह उपकरण मैंने ही उस समय जोड़ा था जब सदस्यों ने इसका पता लगाया था और यह चर्चा में निर्णय लिया गया। लेकिन दो बातें ध्यान देने योग्य हैं; एक, यह आँकड़े सही नहीं दिखाता ऐसा मुझे अक्सर लगा है, और दूसरी चीज कि इसमें संपादकों को अधिक रुचि होगी पाठकों को नहीं, हमारे पहले पन्ने पर पाठकों से जुड़ी चीजें ही रहें तो बेहतर है। बाकी अभी और लोगों की राय देख लेते हैं। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 08:26, 27 सितंबर 2018 (UTC)
:* {{समर्थन}} चतुर्थ बिन्दु तो तुरन्त हटाना चाहिये क्योंकि इसमें कई महीनों से यही आँकड़ा आता है। हालाँकि इसकी जगह शीर्षदृश्य विश्लेषण टूल के इस्तेमाल पर तटस्थ हूँ। दूतावास कड़ी काम की तो है मगर इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता। कोई भी क्रॉस-विकि सदस्य अगर यहाँ आना भी चाहेगा तो मेटा से ही आ सकता है। यहाँ तक की अंतिम सन्देश भी लगभग १ साल पहले आया है अतः इसे भी हटाना ही उचित रहेगा।--[[सदस्य:Godric ki Kothri|<span style= "color:#00FFFF"> ''गॉड्रिक की कोठरी''</span>]]<sup>[[सदस्य वार्ता:Godric ki Kothri|<span style= "color:#00FF00">मुझसे बातचीत करें</span>]]</sup> 12:43, 26 सितंबर 2018 (UTC)
:*{{समर्थन}} बिंदु 1 व 2 को पूर्ण समर्थन। सहायता भाग में मेरे विचार से स्वशिक्षा की कड़ी रहने देनी चाहिए। बिंदु 4 पर तटस्थ।--[[सदस्य:Siddhartha Ghai|सिद्धार्थ घई]] ([[सदस्य वार्ता:Siddhartha Ghai|वार्ता]]) 14:14, 26 सितंबर 2018 (UTC)
:::{{ping|Siddhartha Ghai}} स्वशिक्षा का पाठकों से बहुत लेना देना नहीं। वैसे तो हमारी सहायता सामग्री संपादकों को ख़याल में रखकर बनाई गयी लगती है। जबकि सामान्य सहायता पाठक को भी चाहिए होती और मुख्य फोकस उन्ही पर होना चाहिए। बल्कि हम यह कर सकते हैं कि वि:योगदान को थोड़ा व्यवस्थित करके उसकी कड़ी साइडबार में दे सकते हैं कि योगदान किया जा सकता है यह भी पाठक को दिखे, फिर वहाँ (वि:योगदान में) स्वशिक्षा और संपादन इत्यादि सिखाने की जानकारियाँ हों। यानि योगदानकर्ताओं के लिए प्रवेश पृष्ठ वि:योगदान को बनाया जाय।--[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 08:32, 27 सितंबर 2018 (UTC)
पृष्ठ "Sidebar" पर वापस जाएँ।