"कुछ तुम कहो कुछ हम कहें": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''कुछ तुम कहो कुछ हम कहें''' हिन्दी भाषा में बनी एक भारतीय फिल्म है...
 
पंक्ति 2:
 
==कहानी==
विष्णुप्रताप सिंह (विक्रम गोखले) गाँव में अपनी विकि (फरीदा जलाल) के साठ अपना साठवां जन्मदिन मनाते रहता है। वो इस मौके पर अपने पराया जैसा हो चुके बेटे से भी बात करता है। जिसके बाद उनका पोता, अभय (फरदीन खान) अपनी माँ और बहन के साथ आता है। वो अपने व्यवहार से सारे परिवार वालों का दिल जीत लेता है। इसी के साथ वो विष्णुप्रताप के दोस्त की पोती, मंगला (ऋचा पल्लोद) का दोस्त भी बन जाता है। पर जल्द ही उन दोनों की दोस्ती, प्यार में बदल जाती है। उसकी मुलाक़ात वीरेंद्र प्रताप (गोविंद नामदेव) से होती है और लड़ाई शुरू हो जाती है। विष्णु प्रताप उन दोनों की लड़ाई देख लेता है और अभय को थप्पड़ मार देता है।
 
==कलाकार==