"ऑस्ट्रेलिया": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 4:
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप होने के साथ साथ एक देश भी है । इसकी राजधानी '[[कॅनबेरा]]' है । यहाँ के अन्य बड़े शहर हैं [[सिडनी]], [[मेलबोर्न]] ।
कई लोगों का मानना है कि आस्ट्रेलिया केवल नीले समुद्र, सफ़ेद किनारों, रेड सेंटर के नाम से प्रसिद्ध अपार रेगिस्तान और कोआला तथा कंगारूओं का ही देश है। परन्तु आस्ट्रेलिया में इस सबसे कहीं ज़्यादा अदभुत चीज़ें एवं दृश्य देखने को मिलते हैं।
 
इसका एक उदाहरण है आस्ट्रेलिया में दुनिया के विभिन्न कोनों से बसे लोग। यहाँ की एक तिहाई जनता का जन्म किसी और देश में हुआ है।
 
आस्ट्रेलिया में हर प्रकार के मौसमों का आनन्द लिया जा सकता है। जहाँ एक क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ती है, वहीं सर्दी के दिनों में पहाड़ बर्फ से ढके रहते हैं और अधिकतर क्षेत्रों में मध्यम तापमान रहता है।
 
सम्पूर्ण देश में दुनिया भर के प्रसिद्ध विशाल और खुले क्षेत्र होने के बावजूद भी यहाँ के ८० प्रतिशत लोग नगरीय इलाकों में बसे हैं।
 
 
[[da:Australien]]