"एचटीएमएल": अवतरणों में अंतर

+ज्ञास
+मार्कअप अनुभाग
पंक्ति 26:
 
HTML का प्रयोग किसी वेबसाइट के ढांचे को तैयार करने के लिए किया जाता है और यही एक मैं भाषा है जिसकी मदद से सभी वेबसाइट भी चलती है <ref>[https://basguide.com/html-full-form/ HTML Full Form]</ref>
 
==मार्कअप==
एचटीएमएल मार्कअप में कई जरूरी चीजें होती है, जिनमें टैग (और उनके गुण) मुख्य होते हैं। टैग ज्यादातर दो के समूह में होते हैं। जैसे {{code|lang=html|code=<h1>}} और {{code|lang=html|code=</h1>}} हैडर टैग हैं। इसमें पहले वाले को खुला टैग और दूसरे वाले को बंद टैग कहते हैं। इनमें खुला टैग शुरू में होता है और उसके बाद कोई पाठ या अन्य टैग होते हैं और अंत में उस टैग को बंद करने वाला टैग होता है।
 
हमेशा ही खुले और बंद टैग नहीं होते हैं। कई टैग ऐसे होते हैं, जिन्हें बस एक टैग के रूप में लिखा जाता है और उसके अंदर उसके गुण लिखे जाते हैं। इसी तरह का एक टैग {{code|lang=html|code=<img>}} भी है। इस तरह के टैग में खुले और बंद टैग नहीं होते हैं। केवल एक टैग में उसके गुण लिख कर इनका इस्तेमाल किया जाता है। एक सामान्य एचटीएमएल मार्कअप का नीचे उदाहरण दिया गया है।
 
<syntaxhighlight lang="html5">
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>This is a title</title>
</head>
<body>
<p>Hello world!</p>
</body>
</html>
</syntaxhighlight>
 
 
==सन्दर्भ==