"संकट मोचन हनुमान मंदिर": अवतरणों में अंतर

शब्द ठीक किया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎इतिहास: शब्द सुधार किया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 2:
 
== इतिहास ==
माना जाता हैं कि इस मंदिर की स्थापना वही हुईं हैं जहाजहाँ महाकवि [[तुलसीदास]] को पहली बार हनुमान का स्वप्न आया था। संकट मोचन मंदिर की स्थापना कवि तुलसीदास ने की थी। वे [[वाल्मीकि]] द्वारा रचित [[रामायण]] के अवधी संस्करण रामचरितमानस के लेखक थे। परम्पराओं की माने तो कहा जाता हैं कि मंदिर में नियमित रूप से आगंतुकों पर भगवान हनुमान की विशेष कृपा होती हैं। हर मंगलवार और शनिवार, हज़ारों की तादाद में लोग भगवान हनुमान को पूजा अर्चना अर्पित करने के लिए कतार में खड़े रहते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार भगवान हनुमान मनुष्यों को [[शनि]] गृह के क्रोध से बचते हैं अथवा जिन लोगों की कुंडलियो में शनि गलत स्थान पर स्तिथ होता हैं वे विशेष रूप से ज्योतिषीय उपचार के लिए इस मंदिर में आते हैं। एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान हनुमान [[सूर्य]] को फल समझ कर निगल गए थे, तत्पश्चात देवी देवताओं ने उनसे बहुत याचना कर सूर्य को बाहर निकालने का आग्रह किया। कुछ ज्योतिषो का मानना हैं कि हनुमान की पूजा करने से मंगल गृह के बुरे प्रभाव अथवा मानव पर अन्य किसी और गृह की वजह से बुरे प्रभाव को बेअसर किया जा सकता हैं।
 
== आतंकवादी घटना==