"२००८ के मुंबई हमले": अवतरणों में अंतर

→‎हताहत और क्षतिपूर्ति: मैने हताहत और क्षतिपूर्ति के विकल्प में इंग्लिश के जानकारी को हिन्दी मे भाषांतरित करके इसे पुर्ण किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 96:
===गिरफ्तारियां ===
== हताहत और क्षतिपूर्ति ==
मुंबई हमले में हुए हताहत और क्षति को आंका नही जा सकता। फिर भी जो आँकड़े सामने आएं हैं,वे हैं करीब 174 लोग,जिनकी मृत्यु हो गयी और लगभग 300 से अधिक जो घायल हो गयें। इनमे लगभग 26 विदेशी यात्रियों की मृत्यू हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। महाराष्ट्र के तत्कालीक मुख्यमंत्री विलासराओ देशमुख के अनुसार इस क्रुर हमले मे लगभग 15 पुलिस और NSG के 2 कमाण्डर भी शहीद हुए थे। इनके नाम लेना सौभाग्य के बात होगी-
* असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर "तुकाराम ओम्ब्ले"
जो बिना किसी हथ्यार के एक आतंकी कसाब को जिन्दा पकड़ने मे कामयाब हुए, जिनमे उनकी मृत्यू हो गयी।
* जॉइंट कमिस्नर ऑफ़ पुलिस "हेमंत करकरे" जो एंटी टेररिस्ट स्कुएड के मुख्य थे।
* एडिसनल कमिस्नर ऑफ़ पुलिस "अशोक कामते"
* एनकाउंटर स्पेसलीस्ट सीनियर इंस्पेक्टर "विजय सलस्कर"
* सीनियर इंस्पेक्टर "शशांक शिन्दे"
* एन एस जी कमान्डो मेजर "संदीप उन्नीकृषनन"
* एन एस जी कमान्डो हवलदार "गजेन्दर सिंह"।
इसके अलावा CST रेलवे के 3 ऑफिसर की भी मृत्यू हो गयी।
गोवेर्मेँट ऑफ़ महाराष्ट्र ने मुंबई हमले मे शहीद हुओ के परिवार को 500000 रुपये और घायल हुए पीडितों को 50000 रुपये देने का एलान किया।
General Insurance Corporation of India के द्वारा ताज और त्रिदेंट मे हुए विध्वंस के लिये इंडिया होटल्स कंपनी और ओबोरोय ग्रुप को 2.8 कडोर रुपये भरपाई इंश्योरेंस क्लेम करने पर दिया।
 
== बाद में ==
=== सैनिकों की हलचल ===