"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

→‎Advanced Search: नया अनुभाग
टैग: MassMessage delivery
पंक्ति 9:
 
{{ping|Swapnil.Karambelkar}} [[User:Suyash.dwivedi|सुयश जी]], इसमें कुछ प्रगति हुई? --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 19:29, 24 नवम्बर 2018 (UTC)
:{{ping|SM7}} जी ,[https://meta.wikimedia.org/wiki/Grants:Project/Rapid/Swapnil_Karambelkar/Hindi_Wikimedians_Technical_Meet_April_2018_at_Bhopal/Report रिपोर्ट] सब्मिट कर दी गई है।कार्यशाला पूर्व आपके द्वारा दिए गए अमूल्य सुझावों पर कार्य करने का प्रयास किया गया एवं कुछ हद तक सफल भी रहे, धन्यवाद।
पारिवारिक एवं व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण रिपोर्ट ५ माह ९ दिन बाद प्रस्तुत हो पाई ,समयावधि बढ़ने के लिए फॉउंडेशन से ईमेल के माध्यम से पूर्वानुमती ले ली गई थी जिसपर फॉउंडेशन के प्रतिनिधि मॉर्गन ज्यू जी ने सहमति प्रदान कर समयावधि बढ़ा दी थी।
:{{ping|Godric ki Kothri}} जी बिना जानकारी के ,भ्रष्टाचार एवं गैरजिम्मेदारी के आरोप लगाने वाली भाषा का प्रयोग करने की प्रबंधक से आशा नहीं थी। तथा कार्यशाला १६,१७ जून २०१८ को हुई थी ना कि मई में जैसा आपने ऊपर लिखा है। अतः रिपोर्ट पूर्वानुमति से,६ महीने पूर्ण होने के २१ दिन अंदर ही प्रस्तुत कर दी गई है।आशा है अब आपकी '''चिंता''' दूर हो गई होगी। जहा तक देरी का कारण है उसके बारे में फॉउंडेशन प्रतिनिधियों को ईमेल पर जानकारी दे दी गई थी जिसपर उन्होंने अवधि बढ़ाने के लिए सहमति प्रदान की थी । आगे से अन्य सदस्यों के सन्दर्भ में भी कहना चाहूंगा की आप उनसे बिना कारण जाने ऐसे आरोप लगाने से बचे ,जिससे हिंदी विकी का माहौल स्वस्थ बना रहे।
 
== बलूचिस्तान या बलोचिस्तान ==