"मंडी, हिमाचल प्रदेश": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 53:
 
=== जंजैहली ===
मंडी से जंजैहली 82 किलोमीटर है यह एक बहुत ही रमणीय स्थल है तथा भविष्य में यह हिमाचल का तथा भारत का प्रसिद्द पर्यटन स्थल बनने की कगार पर है मंडी से आप इस रमणीय स्थल तक वाया चैलचौक-थुनाग से पहुँच सकते है यह स्थल आपके हृदय को भा जाएगा ऊँचे ऊँचे पहाड़ तथा बर्फ से ढके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे
मण्डी से 67 किलोमीटर दूर जंजैहली हाइकर्स का स्‍वर्ग कहलाता है। 32 किलोमीटर गाड़ी में आने के बाद गोहर से आगे का रास्‍ता पैदल तय करना पड़ता है। घने जंगलों के बीच स्थित बिजाही में रेस्‍ट हाउस की भी व्‍यवस्‍था। यहां आराम करके जंजैहली तक 20 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। और सीधा रास्ता चेल चौक ,थुनाग से होते हुए गाडी की सहायता से जंजैहली जाया सकता है..
 
=== अर्द्धनारीश्‍वर मंदिर ===