"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

छो →‎==
पंक्ति 115:
:::::हाँ, अगर आपको यह समझ में आ जाय कि बजाय '''नीति''' होने-न-होने का हवाला देने के, कुछ अनुरोध कॉमन सेन्स के आधार पर भी मान लेने चाहियें और आप आगे से निरर्थक कार्य के लिए नीति न होने का हवाला नहीं देंगे तो अवश्य सूचित कर दें। आपके साथ ''मित्रता और सम्मानपूर्वक काम करने के लिए तय्यार हूँ''। --[[User:SM7|<span style="color:#00A300">SM7</span>]]<sup>[[User talk:SM7|<small style="color:#6F00FF">--बातचीत--</small>]]</sup> 07:17, 29 दिसम्बर 2018 (UTC)
:::::::यह पूरे विवाद का कारण आपकी शूरू की गई अशोभनीय या अभद्र भाषा है। यदि आप क्षमाप्रार्थी हों, पूरा मामला अपने आप समप्त हो जाएगा। अन्यथा यह इस बात का परीक्षण है कि प्रबंधक पक्षपातपूर्ण हैं या नहीं। --[[सदस्य:Hindustanilanguage|मुज़म्मिल]] ([[सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage|वार्ता]]) 08:59, 29 दिसम्बर 2018 (UTC)
==== ====
{{सुनो|Hindustanilanguage|label=मुज़म्मिल जी}}, सदस्य को चेतावनी देने का कार्य मैंने हमारे वरिष्ठ प्रबंधकों के ऊपर छोड़ा है। यदि कोई भी प्रबंधक एक सप्ताह तक आगे नहीं आता तो कृपया मुझे पुनः सूचित कीजिएगा। चेतावनी में क्या लिखना है ये इस कार्य को सम्पन्न करने वाले प्रबंधक महोदय के ऊपर निर्भर है। प्रबंधक चेतावनी में अपना पाठ लिखने के लिए स्वतंत्र हैं। आपने यहाँ अपने सभी अधिकारों को छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है और आपने सोचसमझकर ही ये निर्णय लिया होगा और इसके लिए मेटा के अनुसार २४ घण्टे का समय विचारणा हेतु दिया जाता है जो बीत चुका है। हिन्दी विकि में हमारा एक परिवार है अतः मैंने आपको पुनः विचारणा के लिए २४ घण्टे का अतिरिक्त समय दिया था। यदि आप हमारे वरिष्ठ प्रबंधक अजित जी की बात मानकर इस विवाद को यहीं समाप्त करके चर्चा बन्द करते हैं तो उत्तम है। आपके अधिकार वापस लेने के अनुरोध पर कल सुबह कार्यवाही की जाएगी।--[[सदस्य:आर्यावर्त|आर्यावर्त]] ([[सदस्य वार्ता:आर्यावर्त|वार्ता]]) 10:17, 29 दिसम्बर 2018 (UTC)