"चिंकारा": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
छो बॉट: -स्पैम
पंक्ति 22:
 
= परिचय =
<ref>{{Cite web|url=http://hihindi.com/chinkara-in-hindi/|title=Chinkara In Hindi {{!}} चिंकारा के बारे में जानकारी|last=|first=|date=|website=|archive-url=|archive-date=|dead-url=|access-date=}}</ref> यह हिरण की प्रजाति का एक जानवर है जिसे भारतीय गजेला के नाम से भी पहचाना जाता हैं. इसका वैज्ञानिक नाम गजेला बेनेट्टी हैं. मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में यह पाया जाता हैं. देखने में यह हिरण जैसा ही होता हैं. घास मैदानों में चिकारा को विचरण करते हुए आसानी से देखा जा सकता हैं. इसका वजन 25 किलो के आसपास होता है तथा यह विभिन्न ऋतुओं के अनुसार अपना रंग बदलता रहता हैं. यह शर्मिला प्राणी है मनुष्य तथा मानव प्रजाति से दूर बसना पसंद करता हैं.
 
22 मई 1981 को इसे राजस्थान का राज्य पशु घोषित किया गया था. वर्तमान में राजस्थान का वन्य श्रेणी का राज्य पशु चिंकारा तथा पालतू पशु श्रेण में ऊँट को रखा गया हैं. राजस्थान में जयपुर के नाहरगढ़ में इसे अक्सर देखा जा सकता हैं.