"मुक्त छन्द": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''मुक्त छन्द''' से आशय छन्दःशास्त्र के नियमों के विपरीत छन्द या...
(कोई अंतर नहीं)

05:15, 14 जनवरी 2019 का अवतरण

मुक्त छन्द से आशय छन्दःशास्त्र के नियमों के विपरीत छन्द या अतुकान्त छन्द से है। हिन्दी में सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की 'वह तोड़ती पत्थर' नामक कविता मुक्त छन्द का उदाहरण है।

हिन्दी का मुक्त छन्द फ्रेंच का 'वर्सलिब्र', अंग्रेजी का 'फ्री वर्स' या 'ब्लैकवर्स' का पर्यायवाची शब्द है। 'मुक्त काव्य' और 'स्वच्छन्द काव्य' प्रयोगकालीन कविता के महत्त्वपूर्ण भेद हैं। फ्रेंच में - ‘वर्स लिब्र' और 'वर्स लिबेरे' ये दो समानप्रायः ध्वनि वाले पद इस सम्बन्ध में प्रयुक्त होते हैं। 'वर्स लिब्र' को ही अंग्रेजी में ‘फ्री वर्स' कहते हैं और हिन्दी में मुक्तकाव्य या मुक्त छन्द। ‘वर्स लिबेरे', को हम स्वच्छन्द काव्य कह सकते हैं।