"हार्डवेयर": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
'''कम्प्यूटर हार्डवेयर''' [[कंप्यूटर|कम्प्यूटर]] का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजीटल सर्किट ([[:en:digital circuit|digital circuit]]) लगे होते हैं जैसा कि [[सॉफ्टवेयर|कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर]] से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर<ref>{{cite web |last1=Nilesh |first1=Khodke |title=कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है? कंप्यूटर हार्डवेयर की सूची (list) |url=https://technicallearners.com/hi/computer-hardware-2/ |website=Technical Learners |publisher=Nilesh Khodke |accessdate=30 जनवरी 2019}}</ref> के अंदर ही रहता है। किसी कंप्यूटर का हार्डवेयर उसके सोफ्टवेयर और हार्डवेयर डाटा की तुलना में यदा-कदा बदल जाता है। ये डाटा महसूस करने में ''वस्तुपरक'' नहीं होते हैं और इन्हें तत्काल, संशोधित अथवा मिटाया जा सकता है। [[फर्मवेयर]] ([[:en:Firmware|Firmware]]) किसी सोफ्टवेयर की एक विशेष किस्म होती है जिसे जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है और हार्डवेयर यंत्रों पर रक्षित किया जा सकता है जैसे [[रैम|केवल पठन स्मृति]] ([[:en:read-only memory|read-only memory]]) (रोम) जहां इसे तत्काल बदला नहीं जा सकता है (और इसीलिए, ''वस्तुपरक'' रहने की तुलना में ''स्थिर'' बना दिया जाता है।
 
अधिकांश कम्प्यूटर सामान्य यूज़र द्वारा नहीं देखे जाते हैं। यह ऑटोमोबाइल, माइक्रोवेव ओवन, [[इ॰ सी॰ जी॰|इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी]] मशीन, [[सधन चक|कोम्पेक्ट डिस्क]] ([[:en:compact disc|compact disc]]) प्लेयर तथा अन्य यंत्रों में उपयोग की जाने वाली एक [[एम्बेडेड सिस्टम]] ([[:en:embedded systems|embedded systems]]) है। [[व्यक्तिगत संगणक|पर्सनल कम्प्यूटर]] ([[:en:Personal computer|Personal computer]]) ज्यादातर लोगों द्वारा परिचित कम्प्यूटर हार्डवेयर है जो कम्प्यूटरों के केवल लघु परिवार की रचना करता है (2003 में निर्मित सभी नए कम्प्यूटरों का लगभग 0;2 प्रतिशत) [[माइक्रोप्रोसेसर|बाजार के आँकड़े]] देखें।