"संपीड़ित प्राकृतिक गैस": अवतरणों में अंतर

छो robot Adding: ko:압축천연가스
No edit summary
पंक्ति 1:
'''संपीडि़तसंपीडित प्राकृतिक गैस''' (अंग्रज़ी - '''C'''ompressed '''N'''atural '''G'''as, संक्षेप में CNG, सीएनजी) प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दवाबदबाब के अन्दर रखने से बने तरल को कहते हैं । इसका प्रयोग [[ईंधन]] की तरह और कई देशों में वाहनों को चलाने के लिए ऊर्जास्रोत की तरह किया जाता है । इसका प्रमुख संघटक [[मिथेन]] गैस होती है, जो सामान्यतया 75-98% की मात्रा में रहती है । इसको प्रयाःप्रायः 200-220 'बार' (यानि 20-22 मेगापास्कल) के सिलिंडरों में भंडारित किया जाता है । वायुमंडलीय दबाब के २०० गुणा अधिक दाब पर रहने के बावजूद यह गैस की अवस्था में ही रहता है । पर अत्यधिक दबाव बनाने से यह द्रव बन जाता है और तब इसे तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कहते हैं
 
इससे हानिकारक गैसों का उत्सर्जन काफ़ी कम हो जाता है इस कारण पर्यावरण को बचाने को उत्सुक कई देश -प्रदेशों की सरकारों ने इसके प्रयोग करने को जनता को बाध्य या प्रोत्साहित किया है ।
 
==प्रयोग ==
इसका प्रयोग [[डीजल]] इंजन तथा [[पेट्रोल]] इंजन दोनों में किया जाता है । पहले इसे 220 'बार' से 5 'बार' पर प्रथम चरण विघटक द्वारा लाया जाता है जिसके बाद इस प्रयोग के लिए (लगभग 1.43 'बार') द्वितीय चरण विघटक द्वारा लाया जाता है । इसके बाद इसे प्रयोग किया जाता है ।