"व्यापारिक पवन": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: सदस्य अनुरोध पर पृष्ठों से अनावश्यक श्रेणी हटाई।
जोड
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
[[चित्र:Earth Global Circulation.jpg|right|thumb|300px|अटलांटिक महासागर के उपर पवनों का मानचित्र]]
दक्षिणी अक्षांश के क्षेत्रों अर्थात उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्धों से भूमध्यरेखिय निम्न [[वायुदाब]] कटिबन्ध की ओर दोनों गोलाद्धों में वर्ष भर निरन्तर प्रवाहित होने वाले पवन को '''व्यापारिक पवन''' (trade winds) कहा जाता हैं। ये पवन वर्ष भर एक ही दिशा में निरन्तर बहती हैं। सामान्यतः इस पवन को उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में तथा दक्षिण गोलार्द्ध में दक्षिण से उत्तरी दिशा में प्रवाहित होना चाहिए, किन्तु [[फेरेल के नियम]] एवं [[कोरोऑलिस बल]] के कारण ये उत्तरी गोलार्द्ध में अपनी दायीं और तथा दक्षिण गोलार्द्ध में अपनी बायीं ओर विक्षेपित हो जाती हैं। व्यापारिक पवन को पुरवाई पवन भी कहा जाता है।
 
== परिचय ==