"रुडॉल्फ डीजल": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 65 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q12674 (translate me)
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 7:
म्यूनिख में इन्होंने वे अनुसंधान आरंभ किए जिनके आधार पर भविष्य में डीज़ल इंजन बना। सन् 1893 में इन्हीं अनुसंधानों से संबंधित ग्रंथ '''दि थ्योरी ऐंड कंस्ट्रक्शन ऑव ए रेशनल हीट मोटर''' नामक ग्रंथ इन्होंने लिखा। इसी वर्ष क्रुप तथा ऑग्सबर्ग के कारखानों में डीज़ल इंजनों का निर्माण आरंभ हुआ, किंतु इसको व्यावहारिक रूप देने में इन्हें चार वर्ष लगे।
 
सन् 1899 में इन्हीं इंजनों के बनाने का कारखाना इन्होंने ऑग्सबर्ग में खोला और अपना शेष जीवन इन इंजनों को पूर्ण रूप से उपयोगी बनाने में बिताया। फिर भी ये इनसे विशेष आर्थिक लाभ न उठा सके और न इनकी पूर्ण उपयोगिता देखने के लिये जीवित ही रहे। सितंबर, सन् 1913 की एक रात, ऐंटवर्प से हारिविच जाते हुए, [[जलयान|जहाज]] से [[समुद्र]] में गिरकर ये डूब गए।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==