"क्रमानुदेशन": अवतरणों में अंतर

विकिपीङिया के हर लेख को एक परिभाषा से आरम्भ किया जाता है।
छो प्रोग्राम लेख का लिंक
पंक्ति 1:
[[चित्र:Listing1.jpg|350px|thumb|right|'बेसिक' नामक संगणक भाषा में लिखे किसी प्रोग्राम की कुछ पंक्तियाँ]]
प्रोग्रामिंग एक कंप्यूटर/संगणक के लिये एक [[प्रोग्राम]] लिखने की प्रक्प्रक्रिया है। प्रोग्राम कंप्यूटर के द्वारा किसी कर्य को कर्वाने के लिये लिखा जाता है।
 
सामान्य जीवन मे जब हम किसी कार्य विशेष को करने का निर्णय करते हैं तो उस कार्य को करने से पूर्व उसकी रूपरेखा सुनिश्चित की जाती है। कार्य से संबंधित समस्त आवश्यक शर्तो का अनुपालन उचित प्रकार हो एवं कार्य मे आने वाली बाधाओ पर विचार कर उनको दूर करने की प्रक्रिया भी रूपरेखा तैयार करते समय महत्वपूर्ण विचारणीय विषय होते हैं। कार्य के प्रारम्भ होने से कार्य के सम्पन्न होने तक के एक एक चरण पर पुनर्विचार करके रूपरेखा को अंतिम रूप देकर उस कार्य विशेष को सम्पन्न किया जाता है।