"मल्होत्रा": अवतरणों में अंतर

+
छो kaushal goutr
पंक्ति 1:
'''मल्होत्रा''' या '''मेहयोत्रा''' [[खत्री]]कौशल गोत्र/उपजाति है। इसका प्रयोग उपनाम के रूप में होता है। इस उपनाम वाले उल्लेखनीय लोगों की सूची जिनका इस जाति से सम्बद्ध हो भी सकता और नहीं भी, निम्नलिखित है:-
इसका प्रयोग उपनाम के रूप में होता है।कौशल गौत्र का परिचय
कौशल गौत्र के कुल देवता ,***,बीरा जी है । कौशल गौत्र की कुलदेवी ***शिवाय माता है । वर्तमान में कुलगुरु गद्दी नशीन***डॉ नन्दकिशोर कौशल 💐💐💐कौशल ऋषि एवं कौशल गौत्र 💐💐💐 कुछ खत्री उपजातियों एवं कुछ ब्राह्मणों की उपजातियों के गोत्र ऋषि 'कौशल' हैं. वे पंजाब के सारस्वत ब्राह्मणों के भी गोत्र ऋषि हैं. एवं कई खत्रियों की उपजातियों के भी गौत्र ऋषि हैं । ये भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र हिरण्याभ कौशल ऋषि के वंशज हैं. ऋषि कौशल के शिष्य याज्ञवल्क्य ऋषि थे। 👍👍👍कौशल गौत्र की दो शाखा👌👌👌 1 कुश कौशल 2 लव कौशल 👌कुश कौशल:- 💐 कौशल खत्री💐 :- मलहोत्रा , मेहरोत्रा , मेहरा , मेहता , मरवाहा , मग्गो , माकन , (माकिन), ओबराय , वोहरा, वासन , कुरीछ , कुंद्रा , देव ,धुस्सा , केसर , कवात्रा , शोबी
 
खोसला , सरीन , कपुर , खन्ना , चोपड़ा , सहगल , कत्याल , त्रेहन , बहल , भल्ला , जसवाल , ककड़ , बेदी , रेखी आदि ओर भी उपजातियां हैं कौशल गौत्र के अंतर्गत आती हैं ।
लव कौशल :- 💐 कौशल ब्राह्मण💐 :- लखनपाल , लबशा , संगर , झांजी , हँस , मल्हनहंस , आदि सारस्वत ब्राह्मणों की बहुत सी उपजातियां हैं जो कौशल गौत्र के अंतर्गत आती हैं । ओर भी बहुत उपजाति हैं जिनका गौत्र कौशल हैं। ये उनकी प्राचीन गद्दी हैं । कुलगुरु गद्दी का नाम श्री बीरा जी है ! जो की पाकिस्तान के जिला मुजफ्फरगढ़ तहसील कोटअदू गाँव एहसान पुर में थी । कुल गुरु परम्परा इस प्रकार है! कौशल गोत्र के कुल गुरु और गद्दी गुरु ब्रेह्मलिन १००८ श्री ख़ुशी राम जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! इन से पहले गुरु पूर्वजों का नाम पता नही चल पाया इसके बाद गुरू ब्रह्म लीन श्री 108 निर्मलदास जी मलनहंस कौशल गोत्रीय उसके उपरांत ब्रह्म लीन स्वामी श्री श्री 108 तारा चन्द जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ब्रह्म लीन ! स्वामी श्रीश्री १०८ मंघा लाल जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! एवम् ब्रह्म लीन स्वामी श्री रोशन लाल जी मलनहंस कौशल गोत्रिय ब्रह्म लीन पंडित करम चन्द जी मलनहंस कौशल गोत्रिय, ब्रह्मलीन श्री गोकल चंद जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! इस समय इस परिवार में अब नन्द किशोर कौशल गद्दी का परचार और प्रसार कर रहे हैं। जो भी पंजाबी ब्राह्मण एवं क्षत्रिय कौशल गोत्र के हैं। ये उनकी गद्दी है ! अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :- डॉ.नन्द किशोर कौशल निवास स्थान :-- 229 /7 नजदीक पुराना पंजाब खादी आश्रम पटेल नगर तहसील कैंप पानीपत ( हरियाणा ) फोन न:- 8168038822 ,7206117775 🌹आपका सुखद भविष्य मेरा लक्ष्य🌹 🙏जय श्री बीरा जी 💐 जय शिवाय माता💐'
कौशल गौत्र हिरण्यभा कौशल ऋषि हैं। जिनसे कौशल गोत्र आरंभ हुआ, जो की यज्ञवल्क्य ऋषि के शिक्षक थे ! कौशल गौत्र के कुल देवता ,***,बीरा जी है । कौशल गौत्र की कुलदेवी ***शिवाय माता है ।
 
जो भी पंजाबी बिरादरी ,ककड ,मल्होत्रा ,मेहरोत्रा , मेहरा, मरवाहा ,मेहता ,बहल ,खोसला ,बैंस माकन ,कपुर ,कत्याल ,खन्ना, हांडा चानना ,वाही ,देव ,चोपड़ा ,कवात्रा , त्रेहन, मग्गो ,कुंद्रा , वोहरा , कोछर, बराडा , वधावन, भल्ला ,भटूरे ,सरीन , और सच्चर, वासन आदि खत्री हंस , ऋषि ,और झांजी, संगर, पंजवानी ,तेंजानी ,लबशे,लखनपाल ,मल्हनहंस ब्राह्मण इन जातियों का कौशल गोत्र है ! और इनकी कुलगुरु गद्दी का नाम श्री बीरा जी है ! Note:- कुछ क्षेत्रों में कपूर का गौत्र (कौशिक) खन्ना का गौत्र (कौशिक) चोपड़ा का गौत्र (अवलश ) और भल्ला का वत्स भी प्रचलित है कृपया अपने पूर्वज परंपरा के अनुसार चले । कुल गुरु परम्परा इस प्रकार है! कौशल गोत्र के कुल गुरु और गद्दी गुरु ब्रेह्मलिन १००८ श्री ख़ुशी राम जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! इन से पहले गुरु पूर्वजों का नाम पता नही चल पाया इसके बाद गुरू ब्रह्म लीन श्री 108 निर्मलदास जी मलनहंस कौशल गोत्रीय उसके उपरांत ब्रह्म लीन स्वामी श्री श्री 108 तारा चन्द जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ब्रह्म लीन ! स्वामी श्रीश्री १०८ मंघा लाल जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! एवम् ब्रह्म लीन स्वामी श्री रोशन लाल जी मलनहंस कौशल गोत्रिय ब्रह्म लीन पंडित करम चन्द जी मलनहंस कौशल गोत्रिय, ब्रह्मलीन श्री गोकल चंद जी मलनहंस कौशल गोत्रीय ! इस समय इस परिवार में अब नन्द किशोर कौशल गद्दी का परचार और प्रसार कर रहे हैंजो भी पंजाबी ब्राह्मण एवं क्षत्रिय कौशल गोत्र के हैं ये उनकी गद्दी है ! संपर्क करे ! नन्द किशोर कौशल निवास स्थान :-- 229 /7 नजदीक पुराना पंजाब खादी आश्रम पटेल नगर तहसील कैंप पानीपत ( हरियाणा ) फोन न:-7206117775 🌹आपका सुखद भविष्य मेरा लक्ष्य🌹 🙏जय श्री बीरा जी 💐 जय शिवाय माता💐 इस जानकारी को आगे शेयर करना भी गुरु गद्दी की ओर अनजान सेवकों की सेवा करना है। ताकि सभी को जानकारी मिले और लोग लाभ प्राप्त कर सकें । ऐसा करके पुण्य के भागी बनें ।
इस उपनाम वाले उल्लेखनीय लोगों की सूची जिनका इस जाति से सम्बद्ध हो भी सकता और नहीं भी, निम्नलिखित है:-
 
* [[सीमा मल्होत्रा]], ब्रिटेन की राजनीतिज्ञ