"भारत प्रतिभूति मुद्रण एवं निर्माण निगम लिमिटेड": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 11:
[[मध्य प्रदेश]] के [[देवास]] में स्थित बैंक नोट प्रेस 10, 50, 100, 500 तथा 2000 के बैंक नोट छापती है तथा यहां पर एक स्‍याही कारखाना भी है जो कि प्रतिभूति पत्रों के लिए स्याही का निर्माण करता है।
 
===शाह बनी (पश्चिम बंगाल) तथा मैसूर ===
शाह बनी पश्चिम बंगाल तथा मैसूर कर्नाटक -भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रण लिमिटेड के दो नए एवं अत्याधुनिक करेंसी नोट प्रेस शाहबनी पश्चिम बंगाल तथा मैसूर कर्नाटक में में स्थापित किए गए हैंहैं। यहां आरबीआई के नियंत्रण में करेंसी नोट छापे जाते हैं इन छापखानों में वर्ष 1998 से 99 तक 10000 मिलियन करेंसी नोट का अतिरिक्त वार्षिक मुद्रण का अनुमान लगाया गया थाथा। देवास तथा महाराष्ट्र में नासिक रोड पर स्थित बैंक करेंसी प्रेस में प्रतिवर्ष 6000 मिलियन करेंसी नोट का मुद्रण होता है।
 
===सिक्योरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद===