"अमिताभ बच्चन": अवतरणों में अंतर

छो →‎स्टारडम की ओर उत्थान १९७३ -१९८३: bad link repair, replaced: कस्मे वादे (1978 फ़िल्म)|कस्में वादे → AWB के साथ
बस एक छोटा सा बदलाव किया गया है !
पंक्ति 17:
 
बच्चन [[पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान|पोलियो उन्मूलन अभियान]] के बाद अब तंबाकू निषेध परियोजना पर काम करेंगे। अमिताभ बच्चन को अप्रैल २००५ में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था।<ref>{{cite news|title=तंबाकू निषेध अभियान का प्रचार करने को तैयार अमिताभ बच्चन|url=http://www.patrika.com/news/big-b-open-to-promoting-anti-tobacco-campaign/1020403|work=पत्रिका समाचार समूह |date=२७ जुलाई २०१४|accessdate=२७ जुलाई २०१४}}</ref>
 
== '''अमिताभ बच्चन कौन है ?''' ==
अमिताभ बच्चन जी अपने आप में एक ऐसी शिख़्सयत है ! जो भारत के साथ – साथ देश – विदेश में भी प्रसिद्ध है, हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बूढ़ा सभी इनको बेहद पसंद करते है। इनके अनगिनत चाहने वाले है, इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. यही नहीं  इनका व्यवहार जो हर किसी से एक सा है, और ये अपने फैन्स के लिये हर रविवार समय निकाल कर उन सभी से मिलने अपने घर के बाहर आते है !
 
अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मो के अभिनेता है ! हिंदी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा वक्त बिता चुके है। अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मो से ''” एंग्री यंग मैन ”'' कि उपाधि प्राप्त है , वे हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते है। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक ‘के तौर पर भी जानते है , और प्यार से BIGB बिगबी शंहशाह भी कहते है !
 
अमिताभ बच्चन को उनके जबरजस्त एक्टिंग कि वजह से उन्हें 4 बार नेशनल अवार्ड दिया गया। इसके अलावा भारत सरकार से उन्हें पद्मा श्री और पद्मा विभूषण से सम्मनित किया है , इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रिजेंटर भी रहे हैं। यह एक बहुत अच्छे एक्टर, सिंगर, लेखक, एंकर, निर्देशक और उससे भी ज्यादा बहुत अच्छे इंसान है. इनकी पहली आय मात्र तीन सौ रूपये थी जोकि आज करोड़ो मे बदल गई है. [https://biographyarts.com/amitabh-bachchan-biography-in-hindi/]
 
== आरंभिक जीवन ==