"सूर्य नारायण व्यास": अवतरणों में अंतर

Ref improve जोड़ा
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
"साहित्य एवं शिक्षा": कड़ियाँ हटाई जा रही हैं कारण: हटाया गया लेख। (ट्विंकल)
पंक्ति 16:
}}
 
'''पण्डित सूर्यनारायण व्यास''' (०२ मार्च १९०२ - २२ जून १९७६) [[हिन्दी]] के व्यंग्यकार, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं ज्योतिर्विद थे। उन्हें [[साहित्य एवं शिक्षा]] के क्षेत्र में सन [[१९५८]] में [[पद्म भूषण]] से सम्मानित किया गया था। पं॰ व्यास ने 1967 में अंग्रेजी को अनन्त काल तक जारी रखने के विधेयक के विरोध में अपना पद्मभूषण लौटा दिया था।
 
वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे - वे इतिहासकार, पुरातत्त्ववेत्ता, क्रान्तिकारी, "विक्रम" पत्र के सम्पादक, संस्मरण लेखक, निबन्धकार, व्यंग्यकार, कवि; [[विक्रम विश्वविद्यालय]], विक्रम कीर्ति मन्दिर, सिन्धिया शोध प्रतिष्ठान और [[कालिदास परिषद]] के संस्थापक, अखिल भारतीय [[कालिदास समारोह]] के जनक तथा ज्योतिष एवं खगोल के अपने युग के सर्वोच्च विद्वान थे।