"कोरबा": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 22:
footnotes = |
}}
कोरबा [[छत्तीसगढ़]] राज्य के [[कोरबा जिला]] का मुख्यालय है। यह [[छत्तीसगढ़]] की ऊर्जाधानी भी कहलाती है, क्योंकि यहां छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा केंद्र सरकार ([[एनटीपीसी]]) और निजी क्षेत्रों की भी ताप विद्युत संयंत्र स्थित हैं। यहां की पहचान एशिया के सबसे बड़े खुले कोयला खदान (ओपन कास्ट माइन) गेवरा माइंस की वजह से भी है, जो साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स ([[एसईसीएल]]) द्वारा कोरबा कोयला क्षेत्र में संचालित कई अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट माइंस में से एक है। इसके अलावा यहां भारत का सबसे बड़ा एल्युमिनियम संयंत्र भारत एल्युमिनियम कंपनी ([[बालको]]) स्थित है, जिसे [[एनडीए]] शासनकाल में निजी हाथों में सौंप दिया गया था।
 
 
पंक्ति 46:
 
==आवागमन==
;रेल मार्ग
कोरबा तक जाने के लिए रेल मार्ग एक बेहतर जरिया हैं। एक्सप्रेस गाड़ियों में कोरबा-यशवंतपुर (वेनगंगा एक्सप्रेस), कोरबा-अमृतसर (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), कोरबा(बिलासपुर)-नागपुर (शिवनाथ एक्सप्रेस) और कोरबा-तिरुअनंतपुरम (कोचिन एक्सप्रेस) के अलावा कई लोकल ट्रेने [[बिलासपुर]] से कोरबा के लिए चलती हैं। हावड़ा-मुंबई रुट से अलग होने की वजह से कोरबा जाने वाले यात्रियों के लिए हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को निकटस्थ रेलवे स्टेशन [[चांपा]] में स्टापेज दिया जाता है।
 
;वायु मार्ग
मुम्बई, भोपाल, नागपुर और खजुराहो से [[रायपुर विमानक्षेत्र|रायपुर हवाई अड्डे]] तक प्रतिदिन वायु सेवा है। रायपुर से पर्यटक सड़क से आसानी से कोरबा तक पहुंच सकते हैं। अबइसके वायुअलावा सेवाकोरबा सेके आसानीकरीब सेबालको कोरबाकी तकहवाई पहुंचपट्टी सकतभी है, जहां छोटे विमान आसानी से उतर सकते हैं।
 
;सड़क मार्ग
कोरबा सड़क मार्ग द्वारा देशछत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों से अच्‍छी तरह जुटा हुआ है।
 
== संदर्भ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/कोरबा" से प्राप्त