"गर्जिया देवी मन्दिर": अवतरणों में अंतर

विवरण को बढ़ाया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो 49.14.145.235 (Talk) के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया SWViewer [1.3]
पंक्ति 1:
[[चित्र:Garjiya Devi Temple Ramnagar.jpg|thumb|right|200px|गर्जिया देवी मन्दिर]]
 
'''गर्जिया देवी मन्दिर''' [[उत्तराखण्ड]] में स्थित एक प्रसिद्ध मन्दिर है। यह मन्दिर सुन्दर खाल गाँव में आता है। [[रामनगर, उत्तराखण्ड|रामनगर]] से इस मन्दिर की दूरी लगभग १५ किमी है। यह मन्दिर एक छोटी-सी पहाड़ी के शीर्ष पर बना हुआ है। कोसी नदी मन्दिर के निकट से होकर बहती है।10 minutes agoहै।
कोसी नदी के तट पर स्थित यह मंदिर जिस तरह दो धाराओं के मध्य एक बहुत ही संकरे टीले पर सुरक्षित खड़ा है वह अपने आप में ही किसी चमत्कार से कम नहीं है। अपने अस्तित्व में भौगोलिक विशेषता लिए यह मंदिर दूर से होने वाले प्रथम दर्शन में ही सिद्ध करता है कि दो शक्तिशाली पर्वतीय जल धाराओं के मध्य सिर उठा कर खड़ा यह भूभाग दैवीय कृपा परिपूर्ण है । इस मंदिर में देवी के दर्शन हेतु जाने वाले भक्तगण प्रायः नदी के जल में स्नान क्रीड़ा का भी आनंद अवश्य लेते हैं और ग्रीष्म ऋतु में तो पर्यटक विशेषतः स्नान का आनंद लेने के लिए ही इस मंदिर पर पहुँचते हैं । रामनगर से मोहान की ओर जाने वाले डबल लेन मार्ग पर स्थित होने के कारण यह सभी समीपवर्ती नगरों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन चुका है और वर्षा ऋतु को छोड़ दें तो वर्ष के अधिकांश महीनों में यहाँ जल की मुख्य धारा का प्रवाह भी बस इतना ही होता है कि धारा में कोई छोटा बच्चा भी विशेष सुरक्षात्मक उपायों के बिना नहा सकता है। ईश्वर की ही कृपा है कि जल में कोई भयानक जलीय जीव भी कभी नहीं देखा गया है ।परामर्श दिया जा सकता है कि यदि आप इस क्षेत्र में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के भ्रमण पर जाएँ तो इस सुरम्य प्राकृतिक स्थल के लिए अवश्य समय निकालें ।मूर्ति के दर्शन आपको क्या पुण्य फल देंगे यह तो आपकी श्रद्धा पर निर्भर होगा किन्तु नदी का कल कल निनाद करता जल अवश्य ही आपको स्फूर्ति और दिव्यता से भर देगा। मंदिर के परिसर के निकट ही रामनगर तक विभिन्न होटल बजट के अनुसार आपकी सुविधा हेतु उपलब्ध हैं । यहाँ पहुंचने के लिए सड़क मार्ग के अलावा रामनगर तक ट्रेन का भी सहारा लिया जा सकता है और वैसे पंतनगर एयरपोर्ट भी यहाँ से बहुत अधिक दूर नहीं है। पास में ही स्थित एडवेंचर पार्क , जिम कॉर्बेट म्यूज़ियम व ऊँट सवारी की व्यवस्था आपके बच्चों के लिए पैसा वसूल ट्रिप साबित होगी । कामना करता हूँ कि आपकी यात्रा आनंदमय हो ।
 
NOTE:- शाब्दिक अपभ्रंश के कारण कुछ लोग इस जगह को गर्जिया देवी भी कहते हैं ।
 
== बाहरी कड़ियां ==