"भिवानी": अवतरणों में अंतर

आईपी संपदानों को पूर्ववत किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 55:
 
== खेल ==
2008 में भिवानी बोक्सिंग के लिए प्रकाश में आया था जब इसके चार खिलाड़ियों ने ओलिम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मेडल भी जीते। स्व॰ कप्तान हवा सिंह की याद में बनाया गया बोक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर देश को अच्छे खिलाडी प्रदान कर रहा है। इसके अलावा SAI (Sports Authority of India) का छात्रावास भिवानी में ही स्थित है। भिवानी का बहु-उद्देश्यीय खेल परिसर "भीम स्टेडियम" भी विख्यात है जिसमें तैराकी, क्रिकेट, फूटबाल, बास्केटबाल, वोलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, आदि हर प्रकार के भीतरी और बाहरी खेलों के उपकरणों से लैस सुविधायें युवाओं को उपलब्ध करायी जाती हैं। अपने बॉक्सर खिलाड़ियों की अधिकता की वजह से भिवानी को छोटा क्यूबा भी कहा जाता है। 2009 में सिवानी तहसील के गांव ढाणी धिरजा को हिसार में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा स्वच्छ ग्राम का पुरस्कार दिया गया था ।
हिसार में हुए इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के गांव के सभी सरपंचों को आमंत्रित किया गया था ।
ढाणी धिरजा के सुप्रसिद्ध व्यक्ति श्री हिन्दी जाखड जी हैं जो कि कृषि कार्यों में उन्नत तकनीक अपनाने के लिए जाने जाते हैं ।
 
== जनसंख्या ==