"रंजीता": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 3:
 
 
व्यक्तिगत जीवन। पति राज मसंद पुत्र स्काई रंजीता के पति राज अमेरिका मे वयवसाय करते है और उनका पुत्र भी पिता के वयवसाय को देखता है।
 
एक जिद की वजह से बर्बाद हो गया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर, 15 साल दोबारा लौटी लेकिन नहीं जमा पाई अपना सिक्का / एक जिद की वजह से बर्बाद हो गया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का करियर, 15 साल दोबारा लौटी लेकिन नहीं जमा पाई अपना सिक्का
 
70 के दशक की एक्ट्रेस रही रंजीता आज (शनिवार) अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 22 सितंबर, 1956 को पंजाब में हुआ था। 'लैला मजनू' और 'अंखियों के झरोखों से' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली रंजीता ने अपने करियर में सिर्फ 35 फिल्मों में काम किया। रंजीता ने एक जिद की वजह से खुद का करियर बर्बाद कर लिया था। 1976 में फिल्म 'लैला मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रंजीता को जब कामयाबी मिलने लगी तो डायरेक्टर- प्रोड्यूसर ने उनके सामने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने की डिमांड रखी। लेकिन रंजीता ने ये बात नहीं मानी। इसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आने लगा।
DainikBhaskar.com
Sep 22, 2018, 12:00 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. 70 के दशक की एक्ट्रेस रही रंजीता आज (शनिवार) अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 22 सितंबर, 1956 को पंजाब में हुआ था। 'लैला मजनू' और 'अंखियों के झरोखों से' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली रंजीता ने अपने करियर में सिर्फ 35 फिल्मों में काम किया। रंजीता ने एक जिद की वजह से खुद का करियर बर्बाद कर लिया था। 1976 में फिल्म 'लैला मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रंजीता को जब कामयाबी मिलने लगी तो डायरेक्टर- प्रोड्यूसर ने उनके सामने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने की डिमांड रखी। लेकिन रंजीता ने ये बात नहीं मानी। इसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आने लगा। और एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। इसके बाद वे पुणे चली गईं और वहां एक स्कूल में पीआरओ की नौकरी करने लगी। 1990 में आई फिल्म 'गुनाहों का देवता' में आखिरी बार नजर आई थी रंजीता...
 
 
- रंजीता ने 15 साल बाद दोबारा फिल्मों में किस्मत आजमाने की सोची। उन्होंने 2005 में फिल्म 'अंजाने' से इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके अलावा उन्होंने 2008 में 'जिंदगी तेरे नाम' में काम किया। हालांकि, ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।
 
- दोबारा एक्टिंग की फील्ड में किस्मत आजमाने वाली रंजीता को कामयाबी नहीं मिल पाई।
 
- रंजीता ने 2000 में बिजनेसमैन राज मसंद से शादी कर ली। फिलहाल वे अपने हसबैंड और बेटे स्काई के साथ यूएस में रहती है।
 
 
मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर की अफवाह
रंजीता ने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्मों में साथ करने के दौरान बी-टाउन में दोनों के अफेयर की अफवाहें भी खूब सुर्खियों में रही थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया था। बता दें कि रंजीता-मिथुन ने 'सुरक्षा', 'तराना', 'हमसे बढ़कर कौन', 'आदत से मजबूर', 'बाजी', 'गुनाहों का देवता', 'उस्तादों के उस्ताद', 'सुन सजना', 'वो जो हसीना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। रंजीता ने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, संजीव कुमार, सचिन, राज बब्बर, अमोल पालेकर जैसे स्टार्स के साथ काम किया।क्तिगत जीवन। पति राज मसंद पुत्र स्काई रंजीता के पति राज अमेरिका मे वयवसाय करते है और उनका पुत्र भी पिता के वयवसाय को देखता है।
 
== प्रमुख फिल्में==