"बेगूसराय": अवतरणों में अंतर

→‎साहित्य और संस्कृति: नवीन कवियों का नाम अंकित किया गया
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो 2409:4064:2517:6BE5:4D03:599E:923B:562F द्वारा किये गये 1 सम्पादन पूर्ववत किये। (बर्बरता)। (ट्विंकल)
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
पंक्ति 49:
 
== साहित्य और संस्कृति ==
बेगूसराय हमारे राष्ट्रकवि [[रामधारी सिंह दिनकर]] की जन्मभूमि है।<ref>{{cite news|title=आज भी उपेक्षित है राष्ट्रकवि दिनकर की पैतृक गांव सिमरिया|url=http://www.livehindustan.com/news/begusarai/article1-National-poet-dinkar-native-village-simriya-ignored-today-in-begusarai-564460.html|publisher=हिंदुस्तान}}</ref> उन्हीं के नाम पर नगर का टाउन हॉल दिनकर कला भवन के नाम से जाना जाता है। यहां आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी ,द फैक्ट रंगमंडल जैसी कई प्रमुख नाट्यमंडलियां हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास आउट गणेश गौरव और प्रवीण गुंजन लगातार कला और साहित्य के लिए प्रतिबद्ध हैं । स्वामी चिदात्मन जी के द्वारा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का पुनर्जागरण किया गया में रंग कार्यशाला लगाकर रंगकर्म और कला साहित्य की नई पीढ़ी तैयार करने में लगे हैं । जिले के दिनकर भवन में लगातार नाटकों और कला से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाता रहा है । प्रतिवर्ष राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग संगम, रंग माहौल, आशीर्वाद नाट्य महोत्सव आदि का आयोजन किया जाता है । जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हैं । यहां की संस्कृति , साहित्य को बढ़ावा देने में लब्धप्रतिष्ठ कवि अशांत भोला, रंगमंच के अनिल पतंग, कार्टूनिस्ट सीताराम, अमिय कश्यप, व्यंग्यकार अजय कुमार बंटी, कवि दीनानाथ सुमित्र,युवा कवि आर्यन,डॉ अभिषेक कुमार, युवा कवि नवीन कुमार, कवि प्रफुल्ल मिश्र, युवा कवित्री सीमा संगसार ,समाँ प्रवीण, का नाम उल्लेखनीय है। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय की कला और संस्कृति मैथली है।सिमरिया धाम एक आदि कुंभ स्थली जो कि हमारेेेे देश के प्रधानमं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीी ने इस आदि कुंभा स्थथली का खोज संंत शिरोमणि करपात्री्री अग्निहोत् परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज नेे किया और 2017 में यहां महाकुंभ भी लगा था फिर 2023 में यहां अर्ध कुंभ लगेगा यहां वेद पढ़ने वााले विद्यार्थियों और शिक्षकों का नाम Acharya Ram Naresh Jha आचार्य वरुण पाठक विद्यार्थी पद्मनाभ झा, राम झा, लक्ष्मण झा ,श्याम झा अन्य और विद्यार्थियों उपलब्ध हैं।
 
बेगूसराय जिले के सभी महाविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से संबद्ध हैं। यहां के महत्वपूर्ण महाविद्यालयों में श्री श्री 108 महंथ रामजीवन दास महाविद्यालय(महंथ कॉलेज ) , गणेश दत्त महाविद्यालय, एसबीएसएस कॉलेज, महिला कॉलेज, ए. पी. एस. एम. कॉलेज बरौनी आदि हैं। अहम विद्यालयों में जे.के. इंटर विधालय. बीएसएस इंटर कॉलेजिएट हाईस्कूल, आर. के. सी. +२ विद्यालय फुलवरिया बरौनी, बीपी हाईस्कूल,श्री सरयू प्रसाद सिंह विद्यालय विनोदपुर , सेंट पाउल्स स्कूल, डीएवी बरौनी, बीआर डीएवी (आईओसी), केवी आईओसी, डीएवी इटवानगर,सुह्रद बाल शिक्षा मंदिर, साइबर स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, हमारे यहां बेगूसराय में सिमरिया धाम जो कि आदि कुंभ स्थलीन्यू गोल्डेन इंग्लिश स्कूल,विकास विद्यालय आदि।