"हरतालिका व्रत": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 6:
 
==व्रत की अनिवार्यता ==
इस व्रत की पात्र कुमारी कन्यायें या सुहागिन महिलाएं दोनों ही हैं परन्तु एक बार व्रत रखने बाद जीवन पर्यन्त इस व्रत को रखना पड़ता है। यदि व्रती महिला गंभीर रोगी हालात में हो तो उसके वदले में दूसरी महिला या उसका पति भी इस व्रत को रख सकने का विधान है।है।ज्यादातर यह व्रत उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग मनातें हैं. महाराष्ट्र में भी इस व्रत का पालन किया जाता है क्योंकि अगले दिन ही गणेश चतुर्थी के दिन गणेश स्थापना की जाती है
 
== व्रत का समापन ==