"सीधी ज़िला": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो 47.247.195.232 (Talk) के संपादनों को हटाकर 2409:4070:2E22:3308:9955:6A94:BB12:6560 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 17:
जिले में चौफाल, खाम्ह घाटी में विशाल दृश्य जंगल की ज्वाला और फूलों का खुबसूरत नजारा है। वहीं महुआ के फूलों की खुशबू मदमस्त कर देती है।सीधी जिले में कुसमी तहसील के अंतर्गत बना बरचर बांध जिले का सबसे बड़ा बांध है !इस बांध से सिंचाई होती है तथा मछली पालन होता है !यह बांध संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित है !बांध के आसपास साल के घने वन आच्छादित है जो काफी मनमोहक है !
वहीं सीधी जिले से दूर करीब 17km बढ़ौरा भोले नाथ जी की मंदिर है। जो सदियों से चले आरहे है। माना जाता है कि जो भी मन्नत मांगते हैं वो पूरी हो जाती है। ये विरासत से चले आरहे है। वहीं श्रावण में मेला और हर एक तीन वर्ष में मलिमास का मेला लगता है। जो पूरे जिले और कई राज्य से आते है। राजस्थान उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ से काफी भीड़ लगी रहती है। महीने भर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा रगमंच होते है। जो आपने कला को अभी तक भी बनाए रखे है। और कलाकार भी है।
सीधी जिले की बहुत अद्भुत कहानी है। जैसे कि भावर्सेन का मेला कोलदहा का मेला गऊघाट का मेला विरासत से चली आरही है।
Vimlendra singh (Radhe ji)
 
== इतिहास ==