"अभियन्ता दिवस": अवतरणों में अंतर

व्यक्तित्व
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
व्यक्तित्व
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 50:
 
•एम् विश्वेश्वरैया जी बहुत साधारण तरह के इन्सान थे.
 
•जो एक आदर्शवादी, अनुशासन वाले व्यक्ति थे.
वे शुध्य शाकाहारी और नशा से बहुत दूर रहते थे.
 
•विश्वेश्वरैया जी समय के बहुत पाबंद थे, वे 1 min भी कही लेट नहीं होते थे.
 
•वे हमेशा साफ सुथरे कपड़ों में रहते थे. उनसे मिलने के बाद उनके पहनावे से लोग जरुर प्रभावित होते थे.
 
•वे हर काम को परफेक्शन के साथ करते थे. यहाँ तक की भाषण देने से पहले वे उसे लिखते और कई बार उसका अभ्यास भी करते थे.
 
•वे एकदम फिट रहने वाले इन्सान थे. 92 साल की उम्र में भी वे बिना किसी के सहारे के चलते थे, और सामाजिक तौर पर एक्टिव भी थे.
 
उनके लिए काम ही पूजा थे, अपने काम से उन्हें बहुत लगाव था.
 
•उनके द्वारा शुरू की गई बहुत सी परियोजनाओं के कारण भारत आज गर्व महसूस करता है, उनको अगर अपने काम के प्रति इतना दृढ विश्वास एवं इक्छा शक्ति नहीं होती तो आज भारत इतना विकास नहीं कर पाता.
 
•भारत में उस ब्रिटिश राज्य था, तब भी विश्वेश्वरैया जी ने अपने काम के बीच में इसे बाधा नहीं बनने दिया, उन्होंने भारत के विकास में आने वाली हर रुकावट को अपने सामने से दूर किया था.