"रणकपुर जैन मंदिर": अवतरणों में अंतर

छो →‎top: infobox replacement
पंक्ति 18:
 
[[चित्र:Ranakpur Jain-Tempel Ornament.jpg|200px|thumb|right|मंदिर की छतपर की गई उत्कृष्ट नक्काशी]]मंदिर के निर्माताओं ने जहाँ कलात्मक दो मंजिला भवन का निर्माण किया है, वहीं भविष्य में किसी संकट का अनुमान लगाते हुए कई तहखाने भी बनाए हैं। इन तहखानों में पवित्र मूर्तियों को सुरक्षित रखा जा सकता है। ये तहखाने मंदिर के निर्माताओं की निर्माण संबंधी दूरदर्शिता का परिचय देते हैं। मंदिर के उत्तर में रायन पेड़ स्थित है। इसके अलावा संगमरमर के टुकड़े पर भगवान ऋषभदेव के पदचिह्न भी हैं। ये भगवान ऋषभदेव तथा शत्रुंजय की शिक्षाओं की याद दिलाते हैं।
इस आर्कषक नक्काशी वाले भव्य रणकपुर जैन मंदिर की मान्यता है कि इस [https://www.gyankidhaara.in/rankpur-jain-temple/ मंदिर] में प्रवेश करने से मनुष्य, जीवन-मत्यु की करीब 84 योनियों से मुक्त हो जाता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं इस पवित्र और धार्मिक जैन स्थल में जैन धर्म के लोगों की अटूट आस्था और गहरी श्रद्धा है, इसलिए लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं।
 
== इन्हें भी देखें ==