"टिहरी गढ़वाल जिला": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎नागटिब्बा: इसमें कुछ चीजें छुट्टी हुई थी वह जानकारियां हमने अपने आप से इसमें डाल दिए हैं।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 59:
 
=== नागटिब्बा ===
यह जगह समुद्र तल से 3040 मीटर की ऊंचाई पर मसुरी से 70 किमी दूर यमनोत्री मार्ग से होते हुये नैनबाग से कुछ दूर स्थित है। यहां से आप हिमालय की खूबसूरत वादियों के नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त यहां से देहरादून की घाटियों का नजारा भी देखा जा सकता है। नगतिबा ट्रैर्क्‍स और पर्वतारोहियों के लिए बिल्कुल सही जगह है। इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता यहां पर्यटकों को अपनी ओर अधिक आकर्षित करती है। नगतिबा पंतवारी से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान अधिक ऊंचाई पर होने के कारण यहां रहने की सुविधा नहीं है। इसलिए ट्रैर्क्‍स पंतवारी में कैम्प में रहा करते हैं। इसलिए आप जब इस जगह पर जाएं तो अपने साथ टैंट व अन्य सामान जरूर ले कर जाएं। यह स्थान नागराजा मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान पर जाने के लिए एक और रास्ता , मसूरी से सुवाखौली से थत्यूड़ से बंगसील गाँव से देवलसारी है। देवलसारी एक बहुत ही रमणिक स्थान है। इसी स्थान से असली ट्रैक नागटिब्बा के लिए प्रारंभ होता है। यहाँ से नागटिब्बा 12 मील की दूरी पर है। रास्ते में अनेक प्रकार के रमणिक और रहस्यमय स्थान देखने को मिलते है। अधिकतर ट्रैकर्स इसी रास्ते से होकर ट्रैक पर जाते है। नगतिब्बा जाने के लिए एक ओर सुन्दर और कम दुरी वाला रास्ता है जो श्रीकोट नामक स्थान से है। उहा से महेज 6 किलो 0 की दूरी पर नगतीब्बा धाम है ।यदि आप से जाते है तो आपको कई रहस्यमई जगह है और आज रिकॉर्डिंग और सिंह के बीच में नाक की बात हमके नाते पाक वीडियो में नाग मंदिर है जिसके दर्शन करके पर्वतारोही एवं आने वाले आगंतुक दर्शन करके निकलते हैं। यहीं पर 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर देवांशी टूरिज्म एवं ट्रैकिंग रिजॉर्ट बनाया गया है जो एमजी नामक स्थान पर स्थित है जो क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष श्री माननीय नारायण सिंह राणा जी के द्वारा बनाया गया है जो जसपाल राणा जी के पिताश्री है। यहां पर आपको हॉर्स राइडिंग चांदी के लिए सामान नाइट स्टे खाने पीने का सामान गाइड्स और भी कई सारी सुविधाएं जैसे शूटिंग करना अलग-अलग प्रकार के फूल और पक्षी आदि दिखाना। यहां से 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर एक और स्थान पड़ता है जो पति रमणीय और सुंदर है जहां से उत्तरकाशी की हरी दोनों दिखता है बीच सीमा पर यह स्थान है जो पत्थर खोल के नाम से जाना जाता है यहां पर लोग पार्टी करने स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने में घूमने की तैयारी करने जाते हैं आपसे निवेदन है अगर आप कभी आओ तो सिर्फ और सिर्फ ऊपर की हिंदी पत्र खोलना पेपर कर्मणि सुंदर है देखें जरूर धन्यवाद । गौरव बिष्ट नागतिब्बा घाटी श्रीकोट।
 
=== नरेन्द्र नगर ===