टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन Android app edit
पंक्ति 18:
'''विधानसभा'''-
।१९६७ में राज्य विधानसभा चुनाव में वे बारामती मतदान केंद्र से चुने गए।वसंतराव नाईक निंबाळकर के मंत्रिमंडल में उन्हें राज्य मंत्रीमंडल का दर्जा प्राप्त हुआ।उस वक्त वे २९ वर्ष के थे। १९७२ और १९७८ के चुनाव में भी वे विजयी हुए। १९७८ में वसंतदादा पाटील महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। यशवंतराव चव्हाण के साथ ही वसंतदादा पाटील भी पवार के मार्गदर्शक थे।पर १२ विधायकों को अपने साथ लेकर उन्होंने विरोधी पक्ष के साथ गठबंधन किया। उस समय वसंत दादा पाटील ने पवार पर आरोप लगाया कि पवार ने पीठ पीछे खंजीर खुपसा।
'''मुख्यमंत्री'''
१८ जुलै १९७८ को शरद पवार राज्य के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने पुलोद नाम की अलायन्स बनाई। जिसमें इंदिरा कॉग्रेस छोडे हुए १२ विधायक, यस कॉग्रेस और जनता पार्टी शामिल थी।
 
==1990 के दशक==