"हेमन्त कुमार मुखोपाध्याय": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: हेमंत कुमार मुखोपाध्याय(जून 16,1920- सितंबर 26, 1989) एक महान गायक, संगीतका...
 
पंक्ति 2:
 
==आरंभिक जीवन==
हेमंत कुमार का जन्म वाराणसी में हुआ. उनका परिवार पश्चिम बंगाल के बहारू गांव से संबंध रखता था. बीसवीं सदी के शुरुआती दिनों में ही उनका परिवार कोलकाता आकर बस गया. हेमंत कुमार कोलकाता में ही पले-बढ़े और यहीं शिक्षा पाई. यहीं उनकी मुलाकात उनके गहरे दोस्त सुभाष मुखोपाध्याय से हुई जो बाद में लेखक बन गए. इंटरमीडिएट पास करने के बाद हेमंत कुमार ने यादवपुर विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया, लेकिन संगीत के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने अभियांत्रिकी छोड़ दी. कुछ दिनों तक उन्होंने साहित्य में भी हाथ आजमाया और उनकी कई लघुकथाएं बंगाली पत्र-पत्रिकाओं में छपी. लेकिन तीस के दशक में उन्होंने स्वयं को संगीत के प्रति समर्पित कर दिया.
 
==आरंभिक संगीत जीवन==
==परिवार==