"भारत पाकिस्तान युद्ध": अवतरणों में अंतर

→‎1999: युद्ध की गिनती
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 11:
{{main|१९६५ का भारत-पाक युद्ध}}
यह युद्ध पाकिस्तान के [[ऑपरेशन जिब्राल्टर|ऑपरेशन जिब्रॉल्टर]] के साथ शुरू हुआ, जिसके अनुसार पाकिस्तान की योजना जम्मू कश्मीर में सेना भेजकर वहां भारतीय शासन के विरुद्ध विद्रोह शुरू करने की थी। इसके जवाब में भारत ने भी [[पश्चिमी पाकिस्तान]] पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू कर दिए। सत्रह दिनों तक चले इस युद्ध में हज़ारों की संख्या में जनहानि हुई थी। आख़िरकार सोवियत संघ और संयुक्त राज्य द्वारा राजनयिक हस्तक्षेप करने के बाद युद्धविराम घोषित किया गया। 1966 में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने [[ताशकन्द समझौता|ताशकन्द समझौते]] पर हस्ताक्षर किये। कई स्त्रोतों के अनुसार युद्धविराम की घोषणा के समय भारत पाकिस्तान की अपेक्षा मजबूत स्थिति में था।
बड़े ही दुख की बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों देश मे बड़े तनाव को 1965 में खत्म करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ एक लंबी वार्ता की जिसे ताशकंद समझौता का नाम दिया गया था इस समझौते के लिए भारतीय जनता पार्टी के कथित नेता आज के दौर में भारत की कमजोरी और श्री शास्त्री जी के राजनैतिक जीवन की सबसे बड़ी गलती बताते है
 
==1971==