"अनुष्टुप छंद": अवतरणों में अंतर

→‎संरचना: एक जरूरी पंक्ति जोड़ी तथा अक्षर शब्द को वर्ण से बदला
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 3:
 
==संरचना==
अनुष्टुप् छन्द में चार पाद होते हैं। प्रत्येक पाद में आठ अक्षर/वर्ण होते हैं। इस छन्द के प्रत्येक पद/चरण का छठा अक्षर/वर्ण गुरु होता है और पंचमाक्षर लघु होता है। प्रथम और तृतीय पाद का सातवाँ अक्षरवर्ण गुरु होता है तथा दूसरे और चौथे पाद का सप्तमाक्षर लघु होता है। इस प्रकार पादों में सप्तमाक्षर क्रमश: गुरु-लघु होता रहता है - अर्थात् प्रथम पाद में गुरु, द्वितीय पाद में लघु, तृतीय पाद में गुरु और चतुर्थ पाद में लघु।
प्रत्येक आठवें वर्ण के बाद यति होती है।
 
इसी को श्लोक के रूप में इस प्रकार कहते हैं -