"कुमार विश्वास": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: Emoji मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 10:
'''कुमार विश्वास''' (जन्म : १० फरवरी १९७०) एक [[भारतीय]] हिन्दी कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। वे [[आम आदमी पार्टी]] के नेता रह चुके हैं। उनका मूल नाम '''विश्वास कुमार शर्मा''' है। वे युवाओं के अत्यन्त प्रिय कवि हैं। हिंदी को भारत से विश्व तक पुनः स्थापित करने वाले कुमार विश्वास के कविता के मंचन, वाचन, गायन के साथ साथ वकतृत्व प्रतिभा के भी धनी हैं। उन्हें अत्याधुनिक हिंदी काव्यलोक में अब 'सरस्वती का वरद पुत्र' कहा जाता है। मंच संचालन, गायन, काव्य वाचन, पाठन, लेखन आदि सब विधाओं में निपुण कुमार विश्वास हिंदी के प्राध्यापक भी रह चुके हैं।
विश्वविद्यालय में पढ़ने का अनुभव रखने वाले कुमार विश्वास के अंदर ऐसी प्रतिभा है कि वो बिना कविता सुनाए भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर सकते है
आज के कुछ सालो बाद इतिहास उन्हें एक ऐसे समाज सुधारक और नेता के रूप में याद करेगा जो राजनीति में होते हुए भी राजनीति के खिलाफ बोला 🙏 । वे एक ऐसे नेता हैं जो राजनीति में होते हुए भी जब जब राजनीति में विचलन उत्पन्न हुआ है उन्होंने अपनी कविताओं और अपने भाषणों से लोगो को जागरूक किया और उन राजनीति के नायकों की कुर्सियों को हिला कर रख दिया जो बैठे तो जनता की सेवा के लिए हैं लेकिन जनता को ही लुटने में लगे है । कुमार विश्वास ने अपनी " लोकतंत्र के सारे रहा डाकू हैं , वे बोले दरबार सजाओ " जैसी कविताओं से लोगो को जागरूक किया और उन कुकर्मियों को भी संबोधित किया जिनको सत्ताएं मिलने के बाद वे भूल जाते हैं कि हमारे देश की जनता कैसी है , हमारा देश आगे बढ़ रहा है या गड्ढे में जा रहा है । कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
 
== प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा ==