"जेवर": अवतरणों में अंतर

Historical palace kela
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
ऐतिहासिक स्थल शक्कर वरस
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन उन्नत मोबाइल संपादन
पंक्ति 34:
जेवर किला
28.1195539, 77.5588786
 
आज का मोहल्ला किला कॉलोनी जो एक पुराने किले के खंडहरों के ऊपर बना हुआ है।
दिल्ली सल्तनत के राजाओं ने इस जगह को जीतकर इस पर अपने अधिकारी बैठा दिए
रजिया सुल्ताना जो कि दिल्ली के राजा इल्तुतमिश की पुत्री थी वह इसके लिए में शिकार खेलने के लिए आया करती थी । वक्त की मार को अकेला सह न सका और खंडहर में तब्दील हो गया बाहरी लोगों ने धीरे-धीरे यहां आकर अपने अपने घर बना लिए और किले का अस्तित्व हमेशा के लिए जमीन में दफन हो गया।
 
दरगाह हज़रत रहीमुद्दीन शाह उर्स बाबा शंकर बारस रहमतुल्ला अलेही
4HH5+H4 Jewar, Uttar Pradesh
 
जेवर शहर में एक दरगाह है जो बाबा शक्कर बरस के नाम से मशहूर है। बहुत समय पहले यहां पर एक कुआं था । उस पर कुदरती तौर पर शक्कर की बारिश हुआ करती थी। कुछ व्यापारियों ने इस बात का लाभ उठाकर बाहर ले जाकर शक्कर बेचने लगे इस कारण यहां शक्कर बसनी बंद हो गई।
साल 2012 में एक बनिए की पुत्री बहुत अधिक बीमार हो गई ।कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई। एक दिन रात को उस लड़की के पिता को एक सपना आया। सपने में उसे वही शक्कर बसने वाला कुआं दिखाई दिया जो रो कर उससे कह रहा था कि मैं अंधा हो चुका हूं यानी बंद हो चुका हूं तू मेरी सफाई कर उससे जो पानी निकलेगा उससे अपनी पुत्री को स्नान करा देना वह ठीक हो जाएगी उस बनिए ने ऐसा ही किया और उसकी पुत्री बीमारी से ठीक हो गई यह बात जैसे ही आस-पास के गांव में फैली लोग उस चमत्कारी कुए के पास आकर अपनी बीमारी दूर करने लगे फिर वह कुआं दोबारा सूख गया।
 
== स्थान ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/जेवर" से प्राप्त