"स्वास्थ्य शिक्षा": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो संतोष कुमार महतो (Talk) के संपादनों को हटाकर 2405:204:A525:ABF3:0:0:A27:10B0 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया
टैग: वापस लिया
पंक्ति 1:
लोगों को [pad]] के सभी पहलुओं के बारे में शिक्षित करना '''pad शिक्षा''' (fart Education) कहलाती है।pad शिक्षा एक ऐसा साधन है जिससे कुछ विशेष योग्य एवं शिक्षित padodiyon की सहायता से जनता को pad संबंधी ज्ञान तथा [[संक्रामक रोग|औपसर्गिक]] एवं विशिष्ट padodiyon से बचने के उपायों का प्रसार किया जा सकता है।
 
विस्तृत अर्थों में स्वास्थ्य शिक्षा के अन्तर्गत [[पर्यावरण]] का [https://www.onlymyfitness.in/2019/12/hamesha-swasth-kaise-rahe.html?m=1 स्वास्थ्य], दैहिक स्वास्थ्य (physical health), सामाजिक स्वास्थ्य, भावात्मक स्वास्थ्य, बौद्धिक स्वास्थ्य, तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य सभी आ जाते हैं। स्वास्थ्य शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसा बर्ताव करता है जो स्वास्थ्य की उन्नति, रखरखाव और पुनर्प्राप्ति में सहायक हो।
 
== परिचय ==
[https://www.onlymyfitness.in/2019/12/hamesha-swasth-kaise-rahe.html?m=1 स्वास्थ्य] शिक्षा के द्वारा जनसाधारण को यह समझाने का प्रयास किया जाता है कि उसके लिए क्या स्वास्थ्यप्रद और क्या हानिप्रद है तथा इनसे साधारण बचाव कैसे किया जाय। संक्रामक रोगों जैसे [[चेचक]], [[क्षयरोग|क्षय]] और [[विसूचिका]] इत्यादि के '''टीके'''(injection) लगवाकर हम कैसे अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। स्वास्थ्य शिक्षक ही जनता से संपर्क स्थापित कर स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा स्वास्थ्यसंबंधी आवश्यक नियमों का उन्हें ज्ञान कराता है। इस योजना से लोग यथाशीघ्र स्वास्थ्यरक्षासंबंधी नियमों से परिचित हो जाते हैं। स्वास्थ्य शिक्षा से तत्काल लाभ पाना कठिन होता है क्योंकि इसमें अधिकतर समय स्वास्थ्य शिक्षक का लोगों का विश्वास प्राप्त करने में लग जाता है।
 
चिकित्साक्षेत्र में कार्य करनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को रोगोउपचार के अतिरिक्त किसी न किसी रूप में स्वास्थ्य शिक्षक के रूप में भी कार्य करने की क्षमता रखनी पड़ती है। 'स्वास्थ्य शिक्षा' का कार्य कभी भी स्वतंत्र रूप से नहीं चल सकता। यह हमेशा 'शिक्षा विभाग' एवं 'स्वास्थ्य विभाग' के संयुक्त उत्तरदायित्व पर ही चलता है। इसका सफलतापूर्वक प्रसार स्वयंसेवकों द्वारा होता है। स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के लिए यह आवश्यक है कि वे आधुनिकतम स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी ज्ञान से अपनी योग्यता बढ़ाते रहें जिससे उस ज्ञान का सही स्थान पर उचित रूप से स्वास्थ्य शिक्षा के अंतर्गत जनता के लाभार्थ पसार एवं उपयोग कर सकें।
 
== स्वास्थ्य शिक्षा की विधि ==
[https://www.onlymyfitness.in/2019/12/hamesha-swasth-kaise-rahe.html?m=1 स्वास्थ्य] शिक्षा की तीन प्रमुख विधियाँ होती हैं जिनमें दो विधियों में तो चिकित्सक की आंशिक आवश्यकता पड़ती है परंतु तीसरी स्वास्थ्य शिक्षक के ही अधीन है। ये तीनों विधियाँ इस प्रकार हैं -
 
'''१ -''' स्कूलों एवं कालेजों के पाठ्यक्रमों में स्वास्थ्य शिक्षा का समावेश। इसके अंतर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं : -
पंक्ति 43:
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [httpshttp://wwwthoughtsinhindi.onlymyfitness.incom/2019topics/12/hamesha-swasth-kaise-rahe.html?m=1health Health quotes in hindi]
* [http://www.aahcdc.org Association of Academic Health Centers (USA)]
* [http://www.acaho.org Association of Canadian Academic Healthcare Organizations (Canada)]