"आसन": अवतरणों में अंतर

छो →‎बाहरी कड़ियाँ: योग और प्रकृति के समीप
पंक्ति 178:
 
;नुकसान :
स्मृति दोष, दूर दृष्टि कमजोर पड़ना, चिड़चिड़ापन, '''[https://www.jointspainhealers.com/jivan-ke-liye-ghatak-ho-sakta-hai-pith-ke-dard/ पीठ दर्द]''', अनावश्यक थकान आदि। कंप्यूटर पर लगातार काम करते रहने से हमारा मस्तिष्क और हमारी आँखें इस कदर थक जाती है कि केवल निद्रा से उसे राहत नहीं मिल सकती। देखने में आया है कि कंप्यूटर पर रोज आठ से दस घंटे काम करने वाले अधिकतर लोगों को दृष्टि दोष हो चला है। वे किसी न किसी नंबर का चश्मा पहने लगे हैं। इसके अलावा उनमें स्मृति दोष भी पाया गया। काम के बोझ और दबाव की वजह से उनमें चिड़चिड़ापन भी आम बात हो चली है। यह बात अलग है कि वह ऑफिस का गुस्सा घर पर निकाले। कंप्यूटर की वजह से जो भारी शारीरिक और मानसिक हानि पहुँचती है, उसकी चर्चा विशेषज्ञ अकसर करते रहे हैं।
 
;बचाव :
"https://hi.wikipedia.org/wiki/आसन" से प्राप्त